चंडीगढ़। पंजाब (Punjab) का मुख्यमंत्री (CM) बनने से पहले ही भगवंत मान (Bhagwant Mann) ने बड़ा फैसला किया है। भगवंत मान ने सभी पूर्व मंत्रियों और विधायकों की सिक्योरिटी (Security) वापस लेने का फैसला किया है। भगवंत मान ने करीब 122 नेताओं की सिक्योरिटी वापिस ली है। इसको लेकर मान का कहना है कि थाने खाली पड़े हैं और नेताओं के घर के सामने तंबू लगाकर सिक्योरिटी की जा रही है।
जानकारी के लिए आपको बता दे की भगवंत मान (Bhagwant Mann) पंजाब के मुख्यमंत्री बनने जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि पार्टी के नेशनल कन्वीनर और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) रविवार को अमृतसर आ रहे हैं। हम अमृतसर में दरबार साहिब नमें माथा टेकेंगे, दुर्गियाना मंदिर भी जाएंगे और जहां पर वाल्मीकि भगवान ने लवकुश को शिक्षा दी थी, उस वाल्मीकि धाम में जाकर भी आशीर्वाद लेंगे। वहीं, 122 पुराने मंत्रियों और विधायकों की सिक्योरिटी हटाने के सवाल पर मान ने कहा कि थाने खाली पड़े हैं और नेताओं के घर के सामने तंबू लगाकर सिक्योरिटी की जा रही है। हम पुलिस से पुलिस वाला काम लेंगे। पौने तीन करोड़ लोगों की सुरक्षा ज्यादा जरूरी है। हम ऐसे ही करेंगे, मैं भी खुद ऐसे ही रहता हूं।
भगवंत मान ने कहा कि हमारी कोशिश रहेगी कि लोगों के काम उनके घर पर हों, क्योंकि वोट मांगने हम डोर टू डोर (door to door) जाते हैं, खेतों के बीच कोई घर हो तो वहां भी चले जाते हैं, लेकिन जीतने के बाद उन्हें कहते हैं कि चंडीगढ़ आओ। मैं चाहता हूं कि कम से कम लोगों को चंडीगढ़ जाना पड़े। उन्होंने कहा कि हम अच्छा काम करेंगे, ऐतिहासिक फैसले होंगे। पंजाब में अच्छे ऑफिसर्स बहुत हैं। उनसे पहले काम नहीं करवाया गया, क्योंकि नियत साफ नहीं थी। अब साफ नियत वाली सरकार आ गई है, तो अच्छे फैसले होंगे।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved