रांची लोहरदगा। झारखंड (Jharkhand) पुलिस की महिला दारोगा पुलिस अफसरों ने नक्सलियों को उनके मांद में घुसकर सफाया कर देने के लिए कमर कस लिया है। महिला अफसरों ने पहली बार सीधे नक्सल अभियान (naxal operation) की कमान संभाल कर पुलिस को सफलता भी दिलायी है। राज्य में नक्सल प्रभावित लोहरदगा-लातेहार(Lohardaga-Latehar) जिला में भाकपा माओवादी रीजनल कमांडर(CPI Maoist Regional Commander) रवींद्र गंझू, जोनल कमांडर छोटू खेरवार,रंथू भगत के बुलबुल जंगल व आसपास में छिपे होने की सूचना पर 8 फरवरी से ही ऑपरेशन डबल बुल चल रहा है।
भारी मात्रा में हथियार जब्त
आईजी ऑपरेशन अमोल वी होमकर के मुताबिक, ऑपरेशन डबल बुल में 10 मुठभेड़ हुई। एक उग्रवादी मारा गया। नक्सलियों के पास से एलएमजी, इंसास,अमेरिकन ऑटोमैटिक राइफल समेत भारी मात्रा में हथियार बरामद किए गए। 11 नक्सली भी दबोचे गए हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved