• img-fluid

    गोकुलपुरी हादसा : घटनास्थल पर पहुंचे सांसद मनोज तिवारी, दिल्ली सरकार से की पीड़ितों को आर्थिक सहायता देने और जांच की मांग

  • March 12, 2022

    नई दिल्ली । उत्तर-पूर्वी दिल्ली के गोकुलपुरी इलाके (Gokulpuri Localities) में शनिवार तड़के झुग्गियों में आग (fire in slums) लगने से 7 लोगों की जलकर मौत हो गई। वहीं 60 झुग्गियां भी पूरी तरह राख हो गईं हैं। घटना में कुछ लोग मामूली रूप से झुलस गए हैं। इस दर्दनाक जानकारी मिलते ही उत्तर-पूर्वी दिल्ली लोकसभा सीट से सांसद मनोज तिवारी (MP Manoj Tiwari) ने घटनास्थल का दौरा कर इस घटना पर पीड़ित परिवारों से मुलाकात कर उनका दुख बांटा।

    इसके साथ ही उन्होंने इस घटना के पीछे साजिश का संदेह जताते हुए हुए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से इसकी उच्च स्तरीय न्यायिक जांच कराने अथवा मृतकों के परिवारों को एक-एक करोड़ रुपये और घायलों को दो-दो लाख रुपये देने की मांग की है। उन्होंने कहा कि सरकार को उन बेघर हो चुके लोगों का भी ध्यान रखना चाहिए जिनका सबकुछ इस भीषण आग में जलकर राख हो चुका है।

    जानकारी के अनुसार, दिल्ली के गोकुलपुरी इलाके में शनिवार तड़के झुग्गियों में आग लगने से सात लोगों की मौत हो गई। मृतकों की पहचान- बबलू (26 साल), रंजीत (16 साल), रेशमा (18 साल), शहंशाह (10 साल), प्रियंका (20 साल), रोशन (12 साल), दीपिका (8 साल) के रूप में हुई है। सभी मृतक मूलरूप से उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले के थाना सफीपुर इलाके के फदिलापुर गांव के रहने वाले थे।

    दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इस घटना पर शोक व्यक्त किया है। उन्होंने ट्वीट किया, ”सुबह-सुबह यह दुःखद समाचार मिला। मैं वहां जाकर पीड़ितों से मुलाकात करूंगा।”

    दिल्ली अग्निशमन सेवा के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि शुक्रवार देर रात एक बजकर तीन मिनट पर गोकुलपुरी गांव के पिलर संख्या-12 के पास आग लगने की सूचना मिली। उन्होंने बताया कि इसके बाद आग बुझाने के लिए दमकल की 13 गाड़ियों को रवाना किया गया, तड़के करीब चार बजे आग पर काबू पाया गया। अधिकारी ने बताया कि घटनास्थल से सात झुलसे हुए शव मिले हैं और करीब 60 झुग्गियां क्षतिग्रस्त हुई हैं और 30 झुग्गियां पूरी तरह से जल गई हैं।

    अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त (उत्तर-पूर्व) देवेश कुमार महला ने बताया कि आग लगने की सूचना देर रात करीब एक बजे मिली, जिसके बाद पुलिस और अग्निशमन विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे। पुलिस ने कहा कि आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। रोहिणी की फॉरेंसिक साइंस लेबोरेट्री (एफएसएल) की टीम ने भी घटनास्थल का दौरा किया। पुलिस ने बताया कि घटना में कुछ लोग मामूली रूप से झुलस गए हैं। उन्होंने कहा कि मामले में उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

    Share:

    अधीर रंजन चौधरी ने ममता बनर्जी को बताया ‘पागल’, कहा- पूरे भारत में कांग्रेस के पास 700 विधायक

    Sat Mar 12 , 2022
    नई दिल्ली: कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी (Adhir Ranjan Chowdhury ) ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) पर करारा हमला किया है. चौधरी ने ‘दीदी’ को ‘पागल’ तक कह दिया. बता दें कि पांच राज्यों में मिली हार पर ममता बनर्जी ने कांग्रेस को सलाह दी थी. इसी पर पलटवार करते हुए […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved