इंदौर। कल सुबह से इंदौर से महाराष्ट्र (Indore to Maharashtra) के गोंदिया के लिए पहली बार सीधी उड़ान की शुरुआत होगी। यह गोंदिया एयरपोर्ट (Gondia Airport) पहुंचने वाली इतिहास की पहली नियमित यात्री उड़ान (regular passenger flight) होगी। लेकिन चौंकाने वाली बात यह है कि इंदौर एयरपोर्ट (Indore Airport) पर इस उड़ान का उद्घाटन तक नहीं किया जाएगा। जबकि इसके लिए सारी तैयारियां की जा चुकी थी, जिसे अब निरस्त कर दिया गया है। दूसरी ओर नागरीक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (Aviation Minister Jyotiraditya Scindia) कल इंदौर में ही रहेंगे और वे रेडिसन होटल से इसी फ्लाइट के गोंदिया पहुंचने पर गोंदिया से हैदराबाद के बीच शुरू होने वाली फ्लाइट को वर्चुअल हरी झंडी (virtual green signal) दिखाकर उद्घाटन करेंगे।
फ्लायबिग द्वारा कल से इंदौर से गोंदिया होते हुए हैदराबाद के लिए पहली बार नियमित उड़ान की शुरुआत की जा रही है। इंदौर से पहली बार इस रूट को उड़ान योजना के तहत शुरू किया जा रहा है। इसे लेकर एयर लाइंस (air lines) की तैयारी थी कि मंत्री सिंधिया इस फ्लाइट को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। बाद में कंपनी को बताया गया कि मंत्री गोंदिया से हैदराबाद की फ्लाइट को इंदौर से हरी झंडी दिखाएंगे। इस पर कंपनी ने इंदौर से गोंदिया फ्लाइट को शुरू करने के लिए आयोजन में सांसद शंकर लालवानी को मुख्त अतिथि के रुप में आमंत्रित करते हुए एयरपोर्ट पर आयोजन की तैयारी की थी। लेकिन दो दिन पहले ही मंत्रालय से आए एक पत्र में आयोजन एयरपोर्ट के बजाए होटल में रखने को लेकर निर्देश मिले।
इसकी व्यवस्था की जिम्मेदारी भी एयर लाइंस के बजाए एयरपोर्ट प्रबंधन को दी गई। इसके बाद अधिकारियों ने एयरपोर्ट पर कोई उद्घाटन समारोह (opening ceremony) रखने से इनकार कर दिया। अब सुबह जब यह विमान इंदौर से रवाना होगा तो एयरपोर्ट पर कोई समारोह नहीं होगा। ऐसा पहली बार हो रहा है कि किसी नए रुट पर फ्लाइट शुरू होने पर कोई आयोजन नहीं होगा। वहीं सुबह 10.30 से 11.30 के बीच होटल रेडिसन (Hotel Radisson) से मंत्री सिंधिया गोंदिया से हैदराबाद फ्लाइट को हरी झंडी दिखाकर उद्घाटन करेंगे।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved