• img-fluid

    40 खंडपीठों पर एक साथ लोक अदालत शुरु

  • March 12, 2022

    • बिजली चोरी, चेक बाउंस, दीवानी सहित राजीनामा योग्य कई मामले शाम तक निपटाए जाएँगे-नगर निगम के झोनों में भी जल कर और संपत्ति कर पर दी जा रही भारी छूट

    उज्जैन। जिला न्यायालय सहित तहसील न्यायालयों में आज नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया जा रहा है। कोठी पर आज सुबह जिला एवं सत्र न्यायाधीश की मौजूदगी में नेशनल लोक अदालत का शुभारंभ हुआ और उसके बाद 40 खंडपीठों ने विभिन्न मामलों की सुनवाई शुरु की। नेशनल लोक अदालत में आज 13 हजार से ज्यादा मामले निदान के लिए रखे गए हैं। शाम तक बिजली चोरी, चेक बाउंस, दीवानी सहित राजीनामा योग्य कई मामले शाम तक निपटाए जाएँगे। नगर निगम ने भी आज नेशनल लोक अदालत के तहत संपत्ति कर और जल कर में विशेष छूट दी है।



    जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के जिला न्यायाधीश व सचिव अरविंद कुमार जैन ने बताया कि आज सुबह 11 बजे से शुभारंभ के बाद लोक अदालत में कामकाज शुरु हो गया है। इसमें राजीनामा योग्य लम्बित अथवा प्रीलिटिगेशन प्रकरणों को आपसी समझौते के माध्यम से राजीनामा के आधार पर मामलों का निराकरण कराया जा रहा है। इसके लिए 40 खंडपीठें सुनवाई में लगी हैं। उन्होंने यह भी बताया कि उक्त लोक अदालत में न्यायालय में लम्बित प्रकरण जैसे दीवानी, आपराधिक, चेक बाउंस, मोटर दुर्घटना, क्षतिपूर्ति दावा, पारिवारिक प्रकरण, भूमि अधिग्रहण, विद्युत प्रकरण, श्रम एवं रोजगार, मनी रिकवरी, समस्त राजीनामा योग्य प्रकरण, बैंक रिकवरी, बिजली, सम्पत्ति व जल कर सम्बन्धित प्रीलिटिगेशन आदि प्रकरणों का निराकरण सुलह और समझौते के माध्यम से किया जायेगा। इसके अलावा पारिवारिक विवाह और अन्य समझौते जैसे मामले भी आज दिनभर लोक अदालत में निपटाए जाएँगे। आज लोक अदालत में 13 हजार से ज्यादा विभिन्न मामलों की सुनवाई खंडपीठे कर रही हैं।

    Share:

    सीएम गहलोत ने बीजेपी पर कसा तंज, कहा- हिंदुत्व और ध्रुवीकरण की चतुराई से जीती

    Sat Mar 12 , 2022
    जयपुर। पांच राज्यों के चुनाव परिणाम सामने आ चुके हैं। चार राज्यों में भाजपा और पंजाब (Punjab) में आम आदमी पार्टी को जीत मिली है। वहीं कांग्रेस की करारी शिकस्त पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Chief Minister Ashok Gehlot) ने प्रतिक्रिया दी है। सीएम गहलोत ने भाजपा की जीत को लेकर कहा कि उन्हें हिंदुत्व और […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved