इंदौर। एक निजी स्कूल बस (Private School Bus) की टक्कर से दोपहिया वाहन चालक (Two Wheeler Driver) घायल हो गया। हादसे के बाद ड्राइवर (Driver) बच्चों को छोडक़र भाग गया।
कनाडिय़ा रोड (Kanadiya Road) स्थित महावीर नगर चौराहे (Mahaveer Nagar Crossroads) पर द मिलेनियम स्कूल (The Millennium School) की बस ने वहां से गुजर रहे दोपहिया वाहन चालक विकास गरोले को टक्कर मार दी, जिससे उसे कई जगह चोटें आईं। उसे राहगीर राजा कोठारी ने इलाज के लिए अस्पताल (Hospital) पहुंचाया। बस में बच्चे ~Kids) भी सवार थे। हादसे के बाद ड्राइवर बस छोडक़र भाग गया। बाद में स्कूल का स्टाफ दूसरे ड्राइवर को लेकर आया और बच्चों (Kids) को स्कूल बस (School Bus) में स्कूल लेकर गया।
ट्रैक्टर पलटा, किसान की मौत
ट्रैक्टर (Tractor) पलटने से एक किसान की मौत हो गई। खुड़ैल पुलिस (Khudel Police) ने बताया कि किशनगढ़ (Kishangarh) के रहने वाले सुरेश पिता मोतीलाल की सडक़ हादसे में मौत हुई। बताया जा रहा है कि वह इंदौर से ट्रैक्टर की ट्राली में सामान भरकर ले जा रहा था। ट्रैक्टर अन्य ड्राइवर चला रहा था। खुड़ैल क्षेत्र में एकाएक ट्रैक्टर पलट गया और उसमें दबने से सुरेश की मौत हो गई। एक अन्य हादसा खंडवा रोड भेरूघाट में हुआ। यहां ट्रक पलट गया। उसमें सवार सेकंड ड्राइवर को गंभीर चोटें लगने के चलते अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved