• img-fluid

    सिंधिया ने गोपाल भार्गव को बताया खुद से बड़ा, चुनाव परिणाम को लेकर कही यह बड़ी बात

  • March 12, 2022

    सागर । गढ़ाकोटा में आयोजित ऐतिहासिक रहस मेले में शामिल होने केंद्रीय उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (Minister Jyotiraditya Scindia) पहुंचे. गढ़ाकोटा में सिंधिया का एक रोड शो भी कराया गया. क्षेत्रीय विधायक और शिवराज के PWD मंत्री गोपाल भार्गव (Gopal Bhargava) ने सिंधिया का स्वागत किया. इस दौरान सिंधिया ने गोपाल भार्गव की जमकर तारीफ की और पांच राज्यों के चुनाव परिणाम (election results) पर भी बड़ी बात कही.

    मेला नहीं गोपाल भार्गव का रेला है
    कार्यक्रम के दौरान केंद्रीय मंत्री ने संबोधित किया. साथ ही उन्होंने स्वसहायता समूह की महिलाओं को हितलाभ वितरण किया. सभा को संबोधित करते हुए सिंधिया ने कहा रहस मेला पचास-सौ साल नहीं, बल्कि 214 साल पुराना है. यह मेला नहीं, गोपाल भार्गव का रेला है. इतनी बड़ी हस्ती आपके पास है. मेरी उम्र से ज्यादा जनसेवा का इतिहास गोपाल भार्गव के पास है.


    जनता को भाई डबल इंजन की सरकार
    चार राज्यों के विधानसभा चुनाव में मिली बीजेपी को ऐतिहासिक जीत पर केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने कहा कि राज्यों और केंद्र से डबल इंजन भाजपा चला रही है. यही लोगों की ख्वाहिश और पसंद है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में दोनों सरकारें प्रगतिशील और विकासशील हैं. यही संदेश सारे राज्यों की जनता ने दिया है. हम जनता के समक्ष नतमस्तक हैं. सेवा भाव से आगे बढ़ने के लिए पूर्ण रूप से समर्पित हैं.

    ये मंत्री भी हुए शामिल
    केंद्रीय मंत्री सिंधिया के साथ कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री गोविंद राजपूत, तुलसी सिलावट, प्रभुराम चौधरी और अरविंद भदौरिया भी गढ़ाकोटा पहुंचे थे. क्षेत्रीय विधायक और PWD मंत्री गोपाल भार्गव ने सभी का स्वागत किया. कार्यक्रम स्थल पहुंचने के पहले सिंधिया का एक रोड शो भी गढ़ाकोटा में आयोजित कराया गया था.

    जानिए रहस मेला
    राजा मर्दनसिंह जूदेव के राज्यारोहण के उपलक्ष्य में हर वर्ष रहस मेले का आयोजन होता है. रहस मेला की 200 साल पुरानी परंपरा बीते चार दशकों से मंत्री गोपाल भार्गव संभाल रहे हैं. इन दिनों उनके बेटे अभिषेक भार्गव इसके लिए सक्रिय हैं. तीन दिवसीय इस मेले 11 मार्च को दूसरा दिन था.

    Share:

    Agusta Cases: दिल्ली हाईकोर्ट ने खारिज की बिचौलिये क्रिश्चियन मिशेल की जमानत अर्जी

    Sat Mar 12 , 2022
    नई दिल्ली। दिल्ली हाईकोर्ट (Delhi High Court) ने अगस्ता वेस्टलैंड चॉपर डील मामले (AgustaWestland Chopper Deal Cases) में आरोपी बिचौलिये क्रिश्चियन मिशेल जेम्स (Christian Michel James) की जमानत अर्जी शुक्रवार को खारिज कर दी। 12 वीवीआईपी हेलिकॉप्टर खरीद में कथित 3600 करोड़ रुपये के घोटाले की जांच प्रवर्तन निदेशालय व सीबीआई कर रहे हैं। जस्टिस मनोज कुमार […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved