img-fluid

रूस के 386 सांसदों पर ब्रिटेन ने लगाए प्रतिबंध, अब नहीं कर पाएंगे यात्रा और कारोबार

March 12, 2022

लंदन। ब्रिटेन की सरकार(UK government) ने रूसी संसद(Russian parliament) के निचले सदन ड्यूमा (House Duma) के 386 सदस्यों पर प्रतिबंध लगाने की घोषणा की है. ड्यूमा के इन सभी सदस्यों ने रूस(Russia) द्वारा यूक्रेन ( Ukraine ) के लुहांस्क और दोनेत्स्क प्रांतों को स्वतंत्र गणराज्य के रूप में मान्यता देने में अहम भूमिका निभाई थी.
ब्रिटेन(UK) के विदेश, राष्ट्रमंडल एवं विकास कार्यालय (एफसीडीओ) ने शुक्रवार को इन प्रतिबंधों की घोषणा करते हुए कहा कि इसके तहत रूसी सांसदों को ब्रिटेन की यात्रा करने, ब्रिटेन में अपनी संपत्ति का उपयोग करने और कारोबार करने की मनाही होगी.



प्रतिबंधों की यह नवीनतम श्रृंखला रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के नजदीकी लोगों पर कार्रवाई के बाद घोषित की गयी है, जिसमें चेल्सी फुटबॉल क्लब के मालिक रोमन अब्रामोविच भी शामिल हैं.

ब्रिटेन की विदेश मंत्री लिज ट्रस ने कहा, “हम यूक्रेन पर पुतिन के अवैध आक्रमण में शामिल लोगों और इस बर्बर युद्ध का समर्थन करने वालों को निशाना बना रहे हैं. हम रूस पर दबाव बनाना नहीं छोड़ेंगे और प्रतिबंधों के जरिए रूसी अर्थव्यवस्था पर शिकंजा कसना जारी रखेंगे.’’

लिज ट्रस ने कहा कि ब्रिटेन और उसके सहयोगी देश यूक्रेन के लोगों के साथ मजबूती से खड़े हैं. ब्रिटेन रूस को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अलग-थलग करने के लिए मानवीय सहायता, रक्षात्मक हथियारों और राजनयिक कार्यों के साथ यूक्रेन का समर्थन करना जारी रखेगा.

Share:

यू्क्रेन संकट पर अमेरिकी राष्ट्रपति बोले- रूस को चुकानी होगी कीमत

Sat Mar 12 , 2022
वॉशिंगटन। यूक्रेन पर हमले (attack on ukraine) को लेकर रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Russian President Vladimir Putin) लगातार दुनियाभर के बड़े देशो के निशाने पर हैं. खासतौर पर अमेरिका (America) ही रूस (Russia) को लेकर सबसे ज्यादा मुखर है. अब एक बार फिर अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन (US President Joe Biden) ने पुतिन(Putin) को लेकर […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved