• img-fluid

    रूसी सेना यूक्रेन की राजधानी पर कभी भी कर सकती है कब्‍जा, कीव को दो तरफ से घेरा

  • March 12, 2022

    कीव/मॉस्को। रूस-यूक्रेन युद्ध (Russia Ukraine War) अब भी जारी है और रूसी सेना (Russian army) ने राजधानी कीव को दो तरफ से घेर लिया है। पूर्व में ब्रोवरी (Browery) व उत्तर में इरपिन (irpin) पर हमले तेज (fast attack) हो गए हैं। कीव पर टैंक व एंटी टैंक गाइडेड मिसाइलों (Tank and Anti Tank Guided Missiles) से हमले बढ़ गए हैं। रूसी सेना अब कीव पर कब्जे के लिए अंतिम तैयारी कर चुकी है। रूस ने यूक्रेन पर चढ़ाई के लिए क्रीमिया के मार्ग को भी वैकल्पिक योजना के रूप में रखा है।
    इंस्टीट्यूट फॉर द स्टडी ऑफ वॉर की रिपोर्ट में बताया गया है कि रूसी सेना उत्तर से क्रीमिया के रास्ते झेपोरीजिया की ओर बढ़ रही है। रूसी सेना यूक्रेन पर टैंक, पैराट्रूपर्स, इंफेंट्री, एंटी टैंक गाइडेड मिसाइल से हमला कर रही है। उधर, यूक्रेन का दावा है कि उसने ब्रोबरी में 5 रूसी टैंक नष्ट कर दिए हैं। ताजा जानकारी के मुताबिक, 60 किलोमीटर लंबा रूसी सैन्य काफिला अब कीव के और नजदीक पहुंच गया है।



    काफिले के सैनिक अब इधर-उधर फैलकर फिर से तैनात हो चुके हैं। सैन्य विश्लेषकों कहना है कि रूसी टैंक शहर के बाहरी इलाके से मात्र 27 किमी दूर रह गए हैं। इस बीच, शुक्रवार को यूक्रेनी सेना ने कीव के पास काउंटर अटैक किया है। यूक्रेनी सेना ने इरपिन में भी रूसी हमले रोकने में कामयाबी पाई है। विश्लेषकों के मुताबिक, इसका अर्थ है कि कीव पर कब्जे को लेकर रूसी मिशन तेज हो चुका है।

    कीव के पास तोपें फायरिंग पोजीशन में
    अमेरिका की निजी कंपनी मैक्सार टेक्नोलॉजी ने सैटेलाइट तस्वीरें जारी करते हुए कहा कि बख्तरबंद इकाइयां हवाईअड्डे के नजदीक आसपास के शहरों में घुसपैठ कर रही हैं। साथ ही काफिले के आगे उत्तर में लुब्यंका के पास तोपें फायरिंग पोजीशन में हैं।

    रूस ने बदली रणनीति, काफिला बांटा
    कीव पर कब्जे के लिए रूस ने 64 किमी लंबे अपने सैन्य काफिले को लेकर रणनीति कुछ बदली है। उसने अपने काफिले को अब बांट दिया है। यह काफिला अब तितर-बितर होकर कई जगहों पर बिखर गया है। कीव अब सिर्फ 27 किलोमीटर दूर है, जहां से राजधानी पर कब्जा करने की अंतिम तैयारी कर ली गई है।

    सामूहिक कब्रों में दफन कार्यक्रम रुक-रुककर जारी
    रूसी सेना लगातार बम और मिसाइलें बरसाकर यूक्रेन को तबाह कर रही है। मैरियूपोल में हालात सबसे खराब हैं। यहां यूक्रेनी सैनिकों के साथ आम नागरिक भी मारे जा रहे हैं। सामूहिक कब्रों में शवों को दफनाने के बाद भी कई शव गलियों और सड़कों पर बिखरे पड़े हैं। शहर के अधिकारी शवों को सामूहिक कब्र में दफनाने की व्यवस्था कर रहे हैं लेकिन गोलीबारी के बीच ये काम भी रुक-रुककर करना पड़ रहा है।

    रिपब्लिकन सांसदों ने बाइडन प्रशासन से यूक्रेन में पोलैंड के लड़ाकू विमान भेजने की मांग की
    अमेरिका में रिपब्लिकन पार्टी के कई सांसदों ने बाइडन प्रशासन पर अपना रुख बदलने का दबाव बनाते हुए उससे यूक्रेन में रूसी हमलों से निपटने के लिए पोलैंड के लड़ाकू विमान भेजने की अनुमति देने की मांग की है। रिपब्लिकन पार्टी के 40 सांसदों ने अयोवा से सांसद जोनी अर्न्स्ट और ऊटा से सांसद मिट रोमनी द्वारा तैयार एक पत्र पर दस्तखत किए हैं।
    इस पत्र में राष्ट्रपति जो बाइडन से यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की की उस अपील का जवाब देने की मांग की गई है, जिसमें उन्होंने बीते सप्ताहांत अमेरिकी सांसदों से कहा था कि अगर अमेरिका देश के हवाई क्षेत्र को ‘उड़ान निषेध क्षेत्र’ घोषित नहीं कर सकता है तो कम से कम वह रूसी हमलों से निपटने के लिए कीव को अतिरिक्त लड़ाकू विमान तो भेज ही सकता है।
    सांसद रोमनी ने कहा, बातचीत बहुत हो चुकी। लोग मर रहे हैं। उन्हें जरूरी लड़ाकू विमान भेजें। मेन से रिपब्लिकन सांसद सुजैन कॉलिंस ने कहा, विनाश देखना दर्दनाक है, खासतौर पर प्रसूति अस्पताल पर रूसी हमले जैसी घटनाओं को। यूक्रेन को जरूरी लड़ाकू विमान उपलब्ध न कराना अस्वीकार्य है।

    Share:

    रूस में अपना कारोबार बंद करेगा मैक्डॉनल्ड्स, इस व्‍यक्ति ने बर्गर से अपना फ्रिज भर लिया

    Sat Mar 12 , 2022
    मॉस्को। फास्टफूड चेन मैक्डॉनाल्ड्स (fast food chain McDonald’s) ने यूक्रेन (Ukraine) पर हमला(attack) करने की वजह से रूस(Russia) में अपना कारोबार बंद करने का एलान किया है। इसके बाद इस रेस्तरां का खाना बहुत पसंद करने वाले एक शख्स ने मैक्डॉनल्ड (McDonald’s) के बर्गर से अपना फ्रिज भर लिया है। सोशल मीडिया पर सामने आई […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved