img-fluid

CBSE Term 2 परीक्षा का टाइम-टेबल जारी, इस बार पहली पाली में होगी सभी परीक्षाएं

March 11, 2022

नई दिल्ली: सीबीएसई टर्म 2 कक्षा 10 और 12 की परीक्षाएं 26 अप्रैल, 2022 से होंगी. बोर्ट ने विस्तृत डेटशीट आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दी है. इस बार परीक्षा का समय सुबह 10:30 बजे होगा और दो पालियों में आयोजित नहीं किया जाएगा. परीक्षा में शामिल होने वाले स्टूडेंट्स डेटशीट वेबसाइट (CBSE Term 2 Exam Time Table) पर जाकर देख सकते हैं. बोर्ड ने टर्म 2 की परीक्षा की तारीखों की घोषणा पहले ही कर दी थी लेकिन पूरी डेटशीट जारी नहीं की थी. लेकिन अब सीबीएसई ने पूरा टाइम-टेबल जारी कर दिया है.


सीबीएसई टर्म 2 बोर्ड परीक्षा समय सारणी में उल्लेख किया गया है कि सीबीएसई 10वीं की परीक्षाएं 12वीं की परीक्षा ऑफलाइन मोड में आयोजित किए जाएंगे. परीक्षा के लिए 2 घंटे का समय मिलेगा. सीबीएसई टर्म 2 बोर्ड परीक्षा 2022 के निर्देश बाद में जारी किए जाएंगे.परीक्षाएं COVID-19 सुरक्षा प्रोटोकॉल के साथ आयोजित की जाएंगी.

बोर्ड ने डेट शीट तैयार करते समय जेईई मेन सहित अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं का भी ध्यान रखा है. अधिसूचना में आगे कहा गया है, “ये डेटशीट संयोजन से बचाकर तैयार की गई हैं ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि एक छात्र की कोई भी परीक्षा एक ही तिथि पर न हो.”सीबीएसई टर्म 2 डेट शीट 2022 के अनुसार, परीक्षा भारत से 26 अप्रैल से शुरू हो रही है. अप्रैल से गर्मियों की शुरुआत हो जाती है इसलिए गर्मी को देखते सभी परीक्षाएं पहली पाली 10 बजे से ही आयोजित की जाएगी.

Share:

Blaupunkt ने भारत में लॉन्‍च की नई स्‍मार्ट टीवी, मिलेगा 40W का स्‍पीकर, देखें क्‍या बजट में होगी फिट

Fri Mar 11 , 2022
नई दिल्ली। भारतीय इलेक्‍ट्रानिक डिवाइस निर्माता कंपनी Blaupunkt ने अपनी साइबरसाउंड सीरीज के दो नए टीवी भारत में लॉन्च किए हैं जिनमें 40 इंच और 43 इंच के मॉडल शामिल हैं। Blaupunkt CyberSound का 40 इंच वाला मॉडल HD रेडी है, जबकि 43 इंच वाला मॉडल फुल एचडी है। दोनों टीवी के साथ 40W का […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved