कीव। रूस और यूक्रेन (Russia and Ukraine) के बीच जारी जबरदस्त जंग के बीच शांति की बड़ी पहल हुई है। दोनों देशों के राष्ट्रपति (presidents of both countries) बातचीत को तैयार हो गए हैं। हालांकि कल तुर्की में दोनों देशों के विदेश मंत्रियों (foreign ministers of both countries) की बैठक बेनतीजा रही थी। हालांकि दोनों देश आगे भी बातचीत करने पर सहमत हुए थे। इस बीच शांति की दिशा में एक बड़ी खबर यह आई कि यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की (President Zelensky) के रूसी राष्ट्रपति ब्लादिमीर पुतिन की सीधी बातचीत की पेशकश को पुतिन ने स्वीकार कर लिया है। फिलहाल दोनों देशों के राष्ट्रपति कब और कहां मिलेंगे इस संबंध में कोई जानकारी नहीं मिली है।
कीव की घेराबंदी, हमले तेज
शांति को लेकर जारी चर्चाओं के बीच ही यूक्रेन पर रूसी हमले जारी हैं। रूसी सेना ने आज युद्ध के 16वें दिन राजधानी कीव की घेराबंदी कर दी है। यहां सेना लुबियांका के जंगलों तक पहुंच गई है, जबकि एंतोनिया एयरपोर्ट पर रूसी सेना का कब्जा हो गया है। इसके अलावा रूस ने देर रात मोरियोपोल में जबरदस्त बमबारी (Massive bombing of Moriopol) की। यहां के अस्पताल पर भी बमबारी की गई, जिसमें 17 से ज्यादा मरीज घायल हो गए।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved