• img-fluid

    INDORE : किडनी की मुफ्त जांच कराने 160 पहुंचे, 16 पीडि़त निकले

  • March 11, 2022

    बीमारी के कोई लक्षण नजर नहीं आ रहे थे

    इंदौर। सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल (Super Specialty Hospital) में कल व्लर्ड किडनी डे यानी विश्व गुर्दा पर दिवस पर 160 लोग किडनी (kidney) की मुफ्त जांच कराने पहुंचे उनमे किडनी (kidney) की बीमारी से सम्बंधित कोई लक्षण नजर नही आ रहे थे मगर उनकी मेडिकल जाँचे की गई तो  उनमे से 16 मरीजों में किडनी की बीमारी पाई गई । अभी कई मरीजों की मेडिकल रिपोर्टआना बाकी है।  यह रिपोर्ट आज शाम तक मिलने की उम्मीद है। इस रिपोर्ट के बाद और भी मरीजों में किडनी की बीमारी केलक्षण नजर आ सकते हैं। जिन मरीजों में लक्षण पाए गए उनका तत्काल उपचार शुरू किया गया।


    एमवाय से बोनमैरो यूनिट सुपर स्पेशलिटी में शिफ्ट होगा

    सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल जो एक कोरोना ट्रीटमेंट हॉस्पिटल के रूप में शुरू हुआ था अब पूर्ण रूप से सुपर स्पेशलिटी के रूप में कार्य कर रहा है। यहां लोगों को सभी महत्वपूर्ण चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं। उन्होंने बताया कि जल्द ही एमवाय हॉस्पिटल में स्थित बोन मैरो यूनिट को सुपर स्पेशलिटी में शिफ्ट कर लिया जाएगा। संभागायुक्त डॉ शर्मा ने सभी चिकित्सकों को कोरोना काल के दौरान अपनी सेवाएं देने के लिए बधाई देते हुए सभी की पीठ थपथपाई।  सांसद  लालवानी ने कहा कि लोगों को किडनी के रोगों से बचाव के लिए जागरूक करने के लिए व्यापक जन जागृति कार्यक्रम चलाया जाना आवश्यक हो गया है। बदलती लाइफस्टाइल और व्यस्त दिनचर्या के कारण लोक खुद को स्वस्थ रखने की दिशा में लापरवाही बरत रहे हैं। इसके लिए जरूरी है कि ज्यादा से ज्यादा लोगों को रोग से बचाव तथा ऑर्गन डोनेशन के बारे में जागरूक किया जाए। सांसद श्री लालवानी ने कहा कि इंदौर में होने वाले ऑर्गन डोनेशन में यहां की जनता एवं चिकित्सकगणों का सहयोग बहुत ही महत्वपूर्ण रहा है। उन्होंने कहा कि उन्हें आशा है कि आने वाले समय में इंदौर जिस तरह से स्वच्छता के क्षेत्र में नंबर वन है उसी तरह अंगदान में भी नंबर वन बनेगा।

    मुक्तिधाम में लगाएंगे पोस्टर्स

    इंदौर में अंगदान को बढ़ावा देने के संबंध में अहम  निर्णय लिया गया कि अंगदान के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए व्यापक प्रचार-प्रसार अति आवश्यक है। इसके लिए अस्पताल परिसर, मुक्तिधाम एवं अन्य सार्वजनिक स्थानों पर अंगदान के महत्व के बारे में पोस्टर्स लगाए जाएं। इसी तरह विभिन्न जागरूकता कार्यक्रमों के माध्यम से भी ऑर्गन डोनेशन के लिए लोगों को प्रेरित एवं प्रोत्साहित किया जाए।

    अंगदान फोटो वॉल फेम का विमोचन

    कल विश्व गुर्दा  दिवस पर  सांसद सम्भागयुक्त मेडिकल कॉलेज डीन की मौजूदगी में अंगदान करने वालो   की  फोटो वाल फेम का विमोचन किया गया। वंही अंगदान के मामले में इंदौर को नम्बर वन बनाने के मामले में कई अहम निर्णय लिए गए ।  कल  वल्र्ड किडनी दिवस पर सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल के कार्यक्रम में किडनी रोग एवं उससे बचाव करने के तरीके तथा अंगदान के प्रति जन जागरण के विषय में चर्चा की गई।कार्यक्रम में जिले के विभिन्न किडनी डोनर्स एवं किडनी एक्सप्टर्स ने भी अपने अनुभव साझा किए।

    Share:

    CM Yogi Aadityanath के नए मंत्रिमंडल में शामिल हो सकते हैं ये विधायक शामिल

    Fri Mar 11 , 2022
    लखनऊ। पांच राज्‍यों में हुए विधानसभा चुनाव में भाजपा (BJP) को चार राज्‍यों शानदार जीत मिली है। इन राज्‍यों में मिली जीत के बाद चर्चा का विषय है कि नए मंत्रीमंडल (new cabinet) में किसे मौका मिलेगा किसे नहीं। वहीं उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Aadityanath) की अगुवाई में बीजेपी […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved