इंदौर। 13 मार्च को इंदौर आ रहे नागरीक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (Civil Aviation Minister Jyotiraditya Scindia) इंदौर से शारजाह की फ्लाइट की घोषणा करते हुए इसका शेड्यूल जारी कर सकते हैं। सिंधिया ने 24 दिसंबर को घोषणा करते हुए बताया था कि 27 मार्च से इंदौर से शारजाह के बीच फ्लाइट शुरू होगी। इसका संचालन एयर इंडिया एक्सप्रेस द्वारा किया जाएगा और यह सप्ताह में तीन दिन चलेगी।
घोषणा के मुताबिक अब इस फ्लाइट को शुरू होने में 16 दिन बाकी है, लेकिन अब तक इस फ्लाइट की बुकिंग शुरू नहीं हुई है और अधिकारियों को इसकी कोई जानकारी भी नहीं है। बताया जा रहा है कि 13 मार्च को इंदौर एयरपोर्ट से सिंधिया इस फ्लाइट को शुरू करने की घोषणा के साथ ही इसका शेड्यूल जारी करेंगे और इसके बाद कंपनी इस फ्लाइट की बुकिंग भी शुरू कर सकते हैं। सिंधिया दुबई फ्लाइट के फेरे बढ़ाने की घोषणा भी कर सकते हैं, जिस पर एयर लाइंस काम कर रही है। वहीं कुछ लोगों का यह भी कहना है कि शारजाह फ्लाइट के शुरू होने की तारीख आगे भी बढ़ सकती है।
इंडिगो ने निरस्त की पुणे-चेन्नई की उड़ानें
इंदौर के देवी अहिल्याबाई होलकर पर देर रात को पुणे से आने वाली और सुबह चेन्नई से इंदौर आकर वापस जाने वाली उड़ानों को इंडिगो एयर लाइंस ने आज एक बार फिर निरस्त कर दिया। इसके कारण इन उड़ानों में बुकिंग करवा चुके यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा। इंडिगो ने 1 मार्च से ही देर रात की पुणे उड़ान को शुरू किया है जो रात 2.45 बजे पुणे से इंदौर आती है। चेन्नई उड़ान को भी 1 मार्च से ही शुरू किया है। दोनों फ्लाइटों को कंपनी ने बिना पूर्व सूचना के निरस्त कर दिया
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved