img-fluid

Gold Silver Price Today: सोने की कीमत में उछाल, चांदी फिर पहुंची 70 हजार के पार, खरीदने से पहले जानें लेटेस्ट रेट

March 11, 2022

नई दिल्ली। एक दिन की सुस्ती के बाद आज फिर सोने और चांदी की कीमतों में उछाल आया है। बाजार के आखिरी कारोबारी दिन दोनों कीमतों धातुओं के भाव में तेजी आई। इस बीच चांदी एक बार फिर 70 हजार के पार हो गए। अगर आप आभूषण खरीदने का मन बना रहे हैं तो पहले आपके लिए इनके ताजा भाव जान लेना जरूरी है। सोने की कीमत में आज 0.77 फीसदी की तेजी आई और इसका दाम उछलकर 53,150 रुपये प्रति दस ग्राम पर आ गया।

चांदी की चमक में इजाफा
सोने की कीमत बढ़ने के साथ ही आज चांदी का भाव भी बढ़ा है। इसमें जोरदार 1.17 फीसदी की तेजी आई है और इस बढ़त के साथ चांदी कीमत 70,390 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई है। गौरतलब है कि रूस-यूक्रेन के बीच जारी जंग में कच्चे तेल के भाव के साथ कीमती धातुओं के दाम में भी बीते कई दिनों से बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। हालांकि, बीते कारोबारी दिन गुरुवार को कच्चे तेल के दाम में कमी आने के बाद सोने और चांदी की कीमत में अच्छी-खासी गिरावट दर्ज की गई थी।


इस तरह से जानें सोने की शुद्धता
आभूषण बनाने के लिए ज्यादातर 22 कैरेट का ही इस्तेमाल होता है। कुछ लोग 18 कैरेट सोने का भी इस्तेमाल करते हैं। आभूषण पर कैरेट के हिसाब से हॉल मार्क बना होता है। 24 कैरेट सोने के आभूषण पर 999 लिखा होता है, जबकि 23 कैरेट पर 958, 22 कैरेट पर 916, 21 कैरेट पर 875 और 18 कैरेट पर 750 लिखा होता है।

यहां जाने अपने शहर में कीमतें
देश भर में सोने के आभूषणों की कीमत उत्पाद शुल्क, राज्य करों और मेकिंग चार्ज के कारण बदलती रहती है। आप अपने शहर सोने की कीमत मोबाइल पर भी चेक कर सकते हैं। इंडियन बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन के मुताबिक आप सिर्फ 8955664433 नंबर पर मिस्ड कॉल देकर प्राइस चेक कर सकते हैं। आप जिस नंबर से मैसेज करते हैं उसी नंबर पर आपके मैसेज आ जाएगा। इस तरह आप घर बैठे सोने के लेटेस्ट रेट जान लेंगे।

 

Share:

Kangana Ranaut के Lock Upp के लिए कैदियों ने वसूली तगड़ी रकम

Fri Mar 11 , 2022
कंगना रनौत (Kangana Ranaut) का फीयरलेस रियलिटी शो “लॉक अप : बैडएस जेल, अत्याचारी खेल” (Lock Up Badass Jail Atyachari Khel) अब एमएक्स प्लेयर (MX Player) एवं अल्ट बालाजी (Alt Balaji) पर स्ट्रीम किया जा रहा है। वहीं कंगना रनौत (Kangana Ranaut ) के Lock Upp में रहने के लिए आपके पसंदीदा सेलिब्रिटी कैदी मोटी […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved