• img-fluid

    आधार कार्ड से इस प्रकार बैंक अकाउंट से पैसे हो रहे चोरी, इस ट्रिक से बचा सकते है अपना पैसा

  • March 10, 2022

    नई दिल्ली: आधार कार्ड की जरूरत जितनी बढ़ती जा रही है उतना ही इससे जुड़ा फ्रॉड भी बढ़ता जा रहा है. सरकारी योजनाओं, बैंकों, सब्सिडी लेने के लिए हर जगह अब इसकी जरूरत पड़ती है. इसके साथ-साथ इससे जुड़ा फ्रॉड भी बढ़ रहा है. अगर आपका आधार कार्ड खो जाए तो या आपके डेटा को चोरी कर ले, तो उसके गलत इस्तेमाल होने का खतरा बढ़ जाता है. कभी भी आपके बैंक खाते से सारे पैसे साफ हो सकते हैं.

    बैंकिंग और वित्तीय धोखाधड़ी (financial frauds) से बचने के लिए UIDAI ने आधार कार्ड होल्डर्स को ऑनलाइन आधार लॉक करने और अनलॉक करने की सुविधा दे रहा है. आधार कार्ड होल्डर्स डेटा सुरक्षा और गोपनीयता को मजबूत करने के लिए UIDAI ने आधार नंबर को लॉक और अनलॉक कर सकते हैं. एक बार इस सुविधा का इस्तेमाल करने पर धोखेबाज आपके आधार कार्ड के साथ ठगी नहीं कर पाएंगे.


    कैसे होगा लॉक
    किसी के आधार कार्ड को लॉक करने के लिए कार्ड होल्डर्स को 16 अंकों का वर्चुअल आईडी (Virtual ID) की जरूरत होती है. आधार कार्ड लॉक करने के लिए यह जरूरी है. अगर आपके पास 16 अंकों की वर्चुअल आईडी नहीं है तो इसे आप 1947 पर SMS भेजकर हासिल कर सकते हैं.

    SMS से लॉक
    सबसे पहले आपको अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 1947 पर GETOTP SMS टाइप करके भेजना होगा. इसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा. इस OTP को LOCKUID आधार नंबर लिखकर दोबारा 1947 नंबर पर भेजना होगा. इसके बाद आपका आधार नंबर लॉक हो जाएगा और खो जाने की स्थिति में इसका किसी भी तरह से गलत इस्तेमाल नहीं होगा.

    अनलॉक कैसे करेंगे
    अगर आप आधार नंबर को अनलॉक कराना चाहते हैं तो इसके लिए अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से SMS भेजना होगा. इसके लिए आपको वर्चुअल आईड की जरूरत पड़ेगी.

    अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 1947 पर GETOTP स्पेस और वर्चुअल आईडी के अंतिम 6 अंकों को लिखकर SMS करना होगा. अब OTP आने के बाद फिर से 1947 पर UNLOCKUID वर्चुअल आईडी के अंतिम 6 अंक और OTP लिखकर मैसेज करना होगा. इसके बाद आपका आधार कार्ड अनलॉक हो जाएगा .

    Share:

    PM मोदी ने कहा, 2022 के नतीजों ने 2024 के नतीजे तय किये

    Thu Mar 10 , 2022
    नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने गुरुवार को कहा कि 2019 में भारतीय जनता पार्टी (BJP) को देश में मिली बहुमत के लिये 2017 में उत्तर प्रदेश में मिली जीत को जिम्मेदार ठहराया गया था। वे मानते हैं कि इस बार भी राजनीतिक पंडित इस बात को स्वीकार करेंगे कि 2022 […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved