• img-fluid

    रेल यात्रियों को सफर में इस तारीख से फ‍िर म‍िलेगा कंबल और चादर

  • March 10, 2022

    नई द‍िल्‍ली: रेल यात्र‍ियों के ल‍िए बड़ी खबर सामने आ रही है. रेलवे मंत्रालय ने लंबी दूरी की ट्रेनों में यात्रा के दौरान कंबल और बेडिंग देने की सुव‍िधा फ‍िर से शुरू करने का ऐलान क‍िया है. रेलवे की तरफ से ट्रेनों के एसी कोच (AC Coach) में कंबल और लिनन (बेड‍िंग के ल‍िए म‍िलने वाली चादर) देने की सेवा बहाल कर दी है.

    तत्काल प्रभाव से आपूर्ति करने का आदेश
    रेलवे की तरफ से दी जाने वाली इस सुव‍िधा को कोव‍िड के कारण साल 2020 में बंद कर द‍िया गया था. रेलवे बोर्ड की तरफ से सभी रेलवे जोन के महाप्रबंधकों को द‍िए गए आदेश में कहा गया है क‍ि एसी कोच के अंदर लिनन, कंबल और पर्दे की आपूर्ति तत्काल प्रभाव से शुरू की जाए.


    धीरे-धीरे बहाल की जा रही सुव‍िधाएं
    आपको बता दें रेलवे ने एसी कोच में दी जाने वाली इस सुव‍िधा को कोव‍िड-19 के मामले बढ़ने के बाद 2020 में एहत‍ियात के तौर पर बंद कर द‍िया था. कोरोना महामारी के दौरान लगाई गई पाबंद‍ियों को सरकार की तरफ से फ‍िर से धीरे-धीरे बहाल क‍िया जा रहा है.

    अनर‍िज्‍वर्ड कोच में भी कर सकेंगे यात्रा
    हाल ही में सरकार की तरफ से 27 मार्च से अंतरराष्‍ट्रीय उड़ानों को शुरू करने का आदेश द‍िया गया था. इससे पहले ट्रेन में अनर‍िज्‍वर्ड कोच लगाने का भी बड़ा न‍िर्णय रेलवे की तरफ से ल‍िया गया था. रेलवे के इस कदम से करोड़ों यात्री पहले की तरह सस्‍ते ट‍िकट पर यात्रा कर पाएंगे. अब एसी कोच में लिनन, कंबल और पर्दे देने के आदेश के बाद यात्र‍ियों को काफी राहत म‍िलेगी.

    कंबल और चादर नहीं म‍िलने से यात्र‍ियों को लंबी दूरी पर अपना कंबल लेकर यात्रा करनी पड़ती थी. भोजन, कंबल और लिनन सर्व‍िस के अलावा यात्रियों के लिए अभी बाकी सुव‍िधाएं बहाल नहीं की गई हैं.

    Share:

    आधार कार्ड से इस प्रकार बैंक अकाउंट से पैसे हो रहे चोरी, इस ट्रिक से बचा सकते है अपना पैसा

    Thu Mar 10 , 2022
    नई दिल्ली: आधार कार्ड की जरूरत जितनी बढ़ती जा रही है उतना ही इससे जुड़ा फ्रॉड भी बढ़ता जा रहा है. सरकारी योजनाओं, बैंकों, सब्सिडी लेने के लिए हर जगह अब इसकी जरूरत पड़ती है. इसके साथ-साथ इससे जुड़ा फ्रॉड भी बढ़ रहा है. अगर आपका आधार कार्ड खो जाए तो या आपके डेटा को […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved