पटना । उत्तर प्रदेश (UP) सहित चार राज्यों में (In 4 states) विधानसभा चुनाव (Assembly Election) में जीत को तय देख (Look to Win) बिहार (Bihar) के पटना (Patna) में योगी की जीत (Yogi victory) पर भाजपा कार्यकर्ता (BJP Workers)खासकर महिला मोर्चा की सदस्यों ने बुलडोजर (Bulldozer) पर सवार होकर जुलूस निकाला (Procession) ।
उत्तर प्रदेश में जीत तय होने के बाद मतगणना के शुरू होने के साथ जैसे जैसे रुझान सामने आते गए वैसे वैसे कार्यकर्ता उत्साहित होते चले गए। पटना के भाजपा प्रदेश कार्यालय पर कार्यकर्ता जमकर झूमे। एक-दूसरे को गुलाल लगाया और जमकर आतिशबाजी की। इस दौरान मिठाइयां भी बांटी गई। कार्यकर्ता यहीं नहीं रुके।प्रदेश कार्यालय में बुलडोजर मंगवाया गया और इस पर महिला-पुरुष कार्यकर्ता चढ़कर खूब झूमे। इसके बाद बुलडोजर पर सवार होकर लोगों ने जुलूस निकाला।
भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. संजय जायसवाल ने कहा कि यूपी में पार्टी की जीत में बिहार भाजपा के नेताओं ने भी अहम भूमिका निभाई है। उन्होंने कहा कि पूर्वांचल के जिन 115 विधानसभा की जिम्मेदारी बिहार के नेताओं को दी गई थी, उनमें से 80 पर पार्टी जीत रही है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved