img-fluid

सावधान, होली के पहले रेलवे ने कर डाली 7 जोड़ी ट्रेनें निरस्त

March 10, 2022

  • स्टेशन जाने के पहले देख लें, कहीं आपकी भी ट्रेन तो नहीं है निरस्त

इंदौर। अगर आप होली के पहले अपने रिश्तेदारों के यहां जाने या कहीं घूमने का प्रोग्राम बना रहे हैं तो सावधान हो जाइए। रेलवे ने कई ट्रेनों को निरस्त (trains canceled) कर दिया है। कहीं ऐसा न हो कि आपने चार महीने पहले टिकट बुक कराया हो और आप स्टेशन पहुंचें तो मालूम पड़े कि आपकी ट्रेन ही निरस्त है। रेलवे ने ऐसी 7 जोड़ी ट्रेनें निरस्त की हैं।

इन दिनों रेलवे के अलग-अलग झोन के अंतर्गत आने वाले मंडलों में तकनीकी कार्यों के साथ रेलवे लाइन को नॉन-इंटरलॉकिंग करने के काम चल रहे हैं। कल ही रेलवे प्रशासन ने इंदौर से कोटा के बीच चलने वाली इंटरसिटी को 13 मार्च तक निरस्त कर दिया है। इस ट्रेन से इंदौर से मक्सी, शुजालपुर, रूठियाई के बीच आने वाले छोटे स्टेशनों के यात्री यात्रा करते हैं। वहीं रेलवे ने कुछ और टे्रनें कल निरस्त कर दीं। पूर्वोत्तर रेलवे में ब्लॉक के कारण महू से कामाख्या के बीच चलने वाली कामाख्या एक्सप्रेस आज निरस्त रहेगी तो वहां से 13 मार्च को नहीं चलेगी।


इसी तरह दरभंगा-साबरमती एक्सप्रेस 9 से 16 मार्च के बीच निरस्त रहेगी। इंदौर से चलने वाली इंदौर-उदयपुर एक्सप्रेस 12 एवं 13 मार्च, इंदौर-जोधपुर एक्सपे्रस 12 से 14 मार्च, इंदौर-बीकानेर एक्सप्रेस 12 मार्च को निरस्त रहेगी तो वापसी में ये ही ट्रेनें उदयपुर से 13 एवं 14 मार्च, जोधपुर से 12 से 14 मार्च, बीकानेर से 13 मार्च को निरस्त रहेंगी। इसके अलावा रतलाम मंडल से निकलने वाली ट्रेनों में कोटा-मंदसौर 11 से 13, मंदसौर-उदयपुर 12 से 14, उदयपुर मंदसौर 12 से 14, मंदसौर-कोटा स्पेशल 12 से 14, बांद्रा-उदयपुर एक्सप्रेस 12 मार्च तो उदयपुर-बांद्रा एक्सप्रेस 13 मार्च को निरस्त रहेगी। यात्री अगर पहले कंफर्म कर लें कि उनकी ट्रेन निरस्त है या नहीं तो परेशानी से बचा जा सकता है।

Share:

सिंधिया की जयंती से कांगे्रस ने किया किनारा भाजपाई पहुंचे याद करने

Thu Mar 10 , 2022
  लगातार तीसरे साल भाजपाइयों ने ही मनाई सिंधिया की जयंती इंदौर। कांग्रेस सरकार में केन्द्रीय मंत्री रहे स्व. माधवराव सिंधिया की जयंती (Madhavrao Scindia’s birth anniversary) से इस बार भी कांग्रेसियों ने किनारा किया। कांग्रेसी माल्यार्पण करने नहीं पहुंचे, लेकिन भाजपा के बड़े नेता और कार्यकर्ताओं ने बंगाली चौराहा स्थित उनकी प्रतिमा पर पहुंचकर […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved