img-fluid

एयरपोर्ट पर दुबई से आने वाले यात्रियों की जांच के लिए स्वास्थ्य विभाग के इनकार के बाद फिर निजी लैब को दिया काम

March 10, 2022

इंदौर। इंदौर (Indore) के देवी अहिल्याबाई होलकर अंतरराष्ट्रीय विमानतल (Devi Ahilyabai Holkar International Airport) पर दुबई से आने वाले यात्रियों में से दो प्रतिशत यात्रियों की कोरोना की आरटीपीसीआर जांच (RTPCR test of corona) की जिम्मेदार विमानतल प्रबंधन ने फिर एक निजी लैब को दे दी है। इसके लिए पहले प्रबंधन ने स्वास्थ्य विभाग से संपर्क किया था, लेकिन स्वास्थ्य विभाग (health Department) द्वारा इनकार किए जाने के बाद प्रबंधन ने एयरपोर्ट के पास ही स्थित एक लैब को काम दिया है। लैब द्वारा 400 रुपए में यह जांच की जा रही है। कल दुबई से आने यात्रियों में से तीन यात्रियों की जांच लैब द्वारा की गई, जिनकी रिपोर्ट नेगेटिव आई है।

उल्लेखनीय है कि 1 सितंबर से शुरू हुई इंदौर-दुबई-इंदौर फ्लाइट (Dubai-Indore flight) के पहले ही यूएई सरकार ने आदेश दिया था कि भारत से आने वाले यात्रियों को अपने साथ यात्रा से 48 घंटे के अंदर की गई आरटीपीसीआर टेस्ट की नेगेटिव रिपोर्ट और यात्रा से 6 घंटे पहले की रैपिड पीसीआर की नेगेटिव रिपोर्ट साथ लाना जरूरी होगी, वहीं भारत सरकार द्वारा नियम बनाया गया था कि विदेशों से आने वाले यात्रियों में से 2 प्रतिशत यात्रियों की भारत आने पर एयरपोर्ट पर रैपिड या आरटीपीसीआर जांच की जाएगी।


इसके लिए एयरपोर्ट प्रबंधन (airport management) ने इंस्टा लैब को एयरपोर्ट पर रैपिड पीसीआर जांच (Rapid PCR test at airport) के लिए नियुक्त किया था, लेकिन दुनिया में कोरोना का असर कम होने के बाद 22 फरवरी को यूएई सरकार (UAE Government) ने भारत से आने वाले यात्रियों के लिए रैपिड पीसीआर जांच की अनिवार्यता को खत्म कर दिया है, लेकिन भारत सरकार ने विदेशों से आने वाले यात्रियों में से 2 प्रतिशत की जांच का नियम बरकरार रखा है।

इस बीच 28 फरवरी को इंस्टा लैब का अनुबंध खत्म होने पर लैब ने एयरपोर्ट पर जांच की सुविधा देना बंद कर दी है। इसके बाद विमानतल प्रबंधन ने स्वास्थ्य विभाग से संपर्क कर कहा था कि केंद्र के आदेशानुसार वो एयरपोर्ट पर दुबई से आने वाले यात्रियों की जांच की व्यवस्था करें। इस पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा व्यवस्था किए जाने से इनकार करने पर एयरपोर्ट प्रबंधन ने एयरपोर्ट क्षेत्र की ही निजी लैब को नियुक्त किया है, क्योंकि अब यहां हर सप्ताह में सिर्फ एक ही बार दो से तीन यात्रियों की जांच करना होती है, इसलिए लैब ने यहां काउंटर नहीं लगाया है। लैब का स्टाफ फ्लाइट आने से पहले एयरपोर्ट पहुंचकर चयन किए गए यात्रियों की जांच कर रहे हैं।

2900 रुपए चुकाने पड़ते थे, अब 400 में हो रही जांच
एयरपोर्ट पर पहले रैपिड पीसीआर जांच के लिए यात्रियों को 2900 रुपए का शुल्क चुकाना पड़ रहे थे, लेकिन भारत सरकार द्वारा रैपिड पीसीआर जांच को अनिवार्य नहीं किया गया है, इसलिए यात्री आरटीपीसीआर जांच भी करवा सकते हैं। इसके तहत अब जो निजी लैब यहां जांच कर रही है वह 400 रुपए में यह जांच कर रिपोर्ट दे रही है। अधिकारियों ने बताया कि कल रात आई दुबई फ्लाइट के तीन यात्रियों की जांच भी लैब ने की, जिसमें से कोई भी पॉजिटिव नहीं पाया गया है।

Share:

itel भारत में जल्‍द लेकर आ रहा शानदार स्‍मार्टफोन, कम कीमत में मिलेगें ये जबरदस्‍त फीचर्स

Thu Mar 10 , 2022
नई दिल्ली। इलेक्‍ट्रानिक डिवाइस निर्माता कंपनी itel ने पिछले महीने ही अपने नए एंट्री लेवल स्मार्टफोन itel A27 को भारत में लॉन्च किया है। itel A27 में 5.45 इंच की आईपीएस डिस्प्ले दी गई है। इसके अलावा इसमें डुअल 4G VoLTE का सपोर्ट दिया गया है। फोन को एंड्रॉयड 11 के गो एडिशन के साथ […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved