img-fluid

Kangana Ranaut को मानहानि केस में सेशन कोर्ट से झटका, अपील हुई खारिज

March 09, 2022

मुंबई। जावेद अख्तर (Javed Akhtar) मानहानि मामले में अभिनेत्री कंगना रनौत (actress kangana ranaut) को सेशन कोर्ट (sessions court) से झटका लगा हैl दरअसल कंगना रनोट ने इस मामले की ट्रांसफर की मांग की थीl कोर्ट में उनकी काउंटर कंप्लेंट (counter complaint) भी ट्रांसफर करने से मना कर दिया हैl यह आर्डर सेकंड एडिशनल प्रिंसिपल (second additional principal) और सेशन कोर्ट के जज एसएस ओझा ने पास किया हैल।

कंगना रनोट ने अपनी एप्लीकेशन इसके पहले मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट कोर्ट, अंधेरी में किया थाl उन्होंने दावा किया था कि यह उनके साथ पक्षपातपूर्ण की गई कार्रवाई है, उन्होंने अपील की थी कि उन्हें व्यक्तिगत तौर पर उपस्थित रहने से छूट दी जाए, साथ ही उन्होंने यह भी कहा था कि बेलेबल और नॉन -कॉग्निजेबल ऑफेंस के लिए उनके खिलाफ गिरफ्तारी का वारंट जारी करने की भी धमकी दी गई थीl 2021 में दरअसल चीफ मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट ने कंगना रनोट की केस ट्रांसफर की याचिका खारिज की थी, जिसके बाद उन्होंने सेशन कोर्ट का रुख अपनाया थाl


जावेद अख्तर ने अंधेरी मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट के पास कंगना रनोट के खिलाफ के पास नवंबर 2020 में एक शिकायत दर्ज कराई हैl उन्होंने आरोप लगाया है कि कंगना रनोट ने उनके खिलाफ आपत्तिजनक वक्तव्य दिया हैl इसके चलते उनकी छवि खराब हुई हैl उन्होंने आरोप लगाया कि कंगना रनोट ने सुशांत सिंह राजपूत के आत्महत्या के बाद बॉलीवुड के लोगों को लताड़ा था, इनमें वे भी शामिल हैl

कंगना रनोट फिल्म अभिनेत्री हैl उन्होंने कई फिल्मों में काम किया हैl उनकी फिल्में काफी पसंद की गई हैl वह इन दिनों लॉक अप नामक शो होस्ट कर रही हैंl जावेद अख्तर गीतकार हैंl उन्होंने कई फिल्मों में गाने लिखे हैंl इसके अलावा उन्होंने कई फिल्मों की स्क्रिप्ट भी लिखी है।

Share:

Punjab Election Result: पंजाब के सभी जिलों में धारा 144 लागू, विजय जुलूस पर भी रोक

Wed Mar 9 , 2022
चंडीगढ़। पंजाब (Punjab) में विधानसभा चुनाव (Assembly elections) के बाद अब गुरुवार को मतगणना होगी। मतगणना (counting of votes) को ध्यान में रखते हुए पंजाब के सभी जिलों में सीआरपीसी (CRFP) की धारा 144 लागू कर दी गई है। इसके साथ-साथ मतगणना केंद्रों के बाहर लोगों को इकट्ठा होने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved