img-fluid

Gold-Silver Price Today: 18 महीने में पहली बार सोने का भाव 55,000 रुपये के पार, यहां चेक करें नए रेट्स

March 09, 2022


नई दिल्ली: रूस और यूक्रेन में जारी जंग (Russia Ukraine War) की वजह से सोने की कीमतें आज 18 महीने की ऊंचाई पर पहुंच गई है. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर बुधवार को सोने की कीमत (Gold Price) 55,000 रुपये प्रति 10 ग्राम को पार कर गई. जबकि चांदी की कीमतों में भी आज उछाल आया.

एमसीएक्स पर अप्रैल वायदा सोने के भाव में 1.4 फीसदी तेजी दर्ज की गई. वहीं, मई वायदा चांदी की कीमत (Silver Price) में 1.8 फीसदी की बढ़त आई है. पिछले सत्र में 19 महीने के शिखर पर पहुंचने के बाद वैश्विक बाजारों में आज सोने के भाव स्थिर रहे. हाजिर सोना 2,053.99 डॉलर प्रति औंस पर सपाट था. मंगलवार को करीब नौ महीने के उच्च स्तर को छूने के बाद हाजिर चांदी 1 फीसदी बढ़कर 26.66 डॉलर प्रति औंस हो गई.

आपको बता दें कि वैश्विक बाजारों में अगस्त 2020 में सोना 2,072 डॉलर के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया था, जबकि भारत में यह बढ़कर 56,200 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया था. अमेरिका द्वारा रूसी तेल और गैस आयात पर प्रतिबंध लगाने के बाद सोने और चांदी में तेजी आई. वैश्विक इक्विटी बाजारों में तेजी रही और उच्च स्तर से दोनों कीमती धातुओं में मुनाफावसूली देखी गई.


मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर बुधवार को अप्रैल वायदा सोने का भाव 1.4 फीसदी बढ़कर 55,190 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया. जबकि मई वायदा चांदी की कीमत 1.8 फीसदी चढ़कर 72,698 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई.

विश्लेषकों का कहना है कि यूक्रेन संकट सोने की सुरक्षित पनाह मांग को समर्थन दे रहा है, जबकि मजबूत अमेरिकी डॉलर और मजबूत अमेरिकी बॉन्ड यील्ड लाभ को सीमित कर रहे हैं. फेडरल रिजर्व के अध्यक्ष जेरोम पॉवेल ने इस महीने दरों में बढ़ोतरी का समर्थन किया, जबकि अमेरिकी ट्रेजरी यील्ड में बढ़ोतरी हुई, जबकि डॉलर डेढ़ साल से अधिक वर्षों में सोमवार के उच्च स्तर के पास रहा.

सोना अमेरिका की बढ़ती ब्याज दरों के प्रति संवेदनशील है, जो नॉन-यील्डिंग बुलियन को धारण करने की अवसर लागत को बढ़ाता है. उच्च दरें भी डॉलर को बढ़ावा देती हैं, जिससे ग्रीनबैक-कीमत वाली धातु पर दबाव पड़ता है.

लाइव मिंट की रिपोर्ट में मेहता इक्विटीज के वीपी कमोडिटीज राहुल कलंत्री ने कहा, सोने में 2024-1995 डॉलर का सपोर्ट है, जबकि 2064-2082 डॉलर प्रति ट्रॉय औंस का रेसिस्टेंस है. रुपये के संदर्भ में सोने में 53,154-52,450 रुपये का सपोर्ट है जबकि प्रतिरोध 55,440-56,240 रुपये का रेसिस्टेंस है. चांदी में 69650- 68,420 रुपये का सपोर्ट जबकि 73,000-74,180 रुपये का रेसिस्टेंस है. घरेलू ब्रोकरेज जियोजित ने कहा कि सोने में तेजी जारी रह सकती है, जबकि कीमतें 2000 डॉलर से ऊपर रह सकती हैं.

Share:

यूक्रेन में फंसी पाकिस्तानी नागरिक को भारत ने किया रेस्क्यू, छात्रा ने PM मोदी का जताया आभार

Wed Mar 9 , 2022
नई दिल्ली: रूस और यूक्रेन में बढ़ते तनाव (Russia Ukraine War) के बीच युद्धग्रस्त देश में फंसी एक पाकिस्तानी छात्रा (Pakistani Student) को भारत ने रेस्क्यू किया है. रूस के आक्रमण के बाद यूक्रेन में हालात निरंतर बिगड़ते जा रहे हैं. जिंदगियां खौफ के साए में कट रही हैं. अब तक 17 लाख से ज्यादा […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved