img-fluid

खुलकर खेलो यार, कोई किसी को याद नहीं रखता, खुद की पहचान बनाएं

March 09, 2022


मामा-मामा कहते जो जनता दौडक़र आती है, ये सालों की भरोसे की कमाई है… चुनावी बिगुल फूंक गए भाजपा अध्यक्ष
इंदौर, राजेश ज्वेल।
भाजपा (BJP) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (National President JP Nadda) अपने सहज स्वभाव के कारण दिग्गजों से लेकर आम कार्यकर्ता को भी अभिभूत कर गए। पार्टी कार्यालय (Party Office)  पर हुई बैठक में उन्होंने जहां सोशल इंजीनियरिंग (Social Engineering) का मंत्र फूंका, वहीं 2023 के विधानसभा चुनाव (Assembly elections) की तैयारियों (preparations) का बिगुल भी बजा गए और जाते-जाते बोले कि खुलकर खेलो यार… कोई किसी को याद नहीं रखता और अपनी खुद की पहचान बनाएं। जब जनता मामा-मामा कहकर दौड़ पड़ती है तो यह विश्वास की कमाई सालों में अर्जित होती है, जो शिवराज जी ने हासिल की है। दरअसल, श्री नड्डा जब मुख्यमंत्री (Chief Minister)  के साथ इंदौर की सडक़ों पर निकले तो जगह-जगह उनका स्वागत मंचों से सम्मान तो हुआ ही, वहीं जनता मामा-मामा कहकर शिवराज के प्रति भी आकर्षित नजर आई, जिसके चलते भाजपा अध्यक्ष ने इसका उदाहरण पदाधिकारियों और अन्य कार्यकर्ताओं (workers) को दिया।


कल इंदौर, उज्जैन, देवास में भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा के कार्यक्रम आयोजित हुए। मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chauhan) ने खुद उनका एयरपोर्ट पर अभिवादन किया और फिर देर रात तक उनके साथ रहे और एयरपोर्ट पर भी उन्हें विदाई दी। शहर भाजपा अध्यक्ष गौरव रणदीवे (Gaurav Randive), जिलाध्यक्ष राजेश सोनकर ( Rajesh Sonkar) , संभाग प्रभारी भगवानदास सबनानी (Bhagwandas Sabnani ) से लेकर जीतू जिराती इस पूरे आयोजन की बागडोर संभाले रहे। प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने 65 हजार से अधिक बूथों पर किए गए बूथ विस्तार योजना की जब जानकारी दी गई तो इसे पूरे देश के लिए नड्डा ने उदाहरण बताया और कहा कि वैसे भी मध्यप्रदेश का संगठन इस तरह के नवाचार और कार्यों की प्रयोगशाला रहा है। उन्होंने पदाधिकारियों के साथ हुई बैठक में भी दो टूक कहा कि खुद की पहचान बनाओ, कोई किसी को याद नहीं रखता। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का उल्लेख करते हुए श्री नड्डा ने कहा कि वे जब मन की बात करते हैं तो देश की पूरी जनता से जुड़ते हैं। लिहाजा हमें भी समाज के हर वर्ग से सीधा जुडऩा है। कोई भी वर्ग अछूता ना रहे। श्री नड्डा ने मोदी जी के साथ-साथ अमित शाह, नितिन गडकरी, राजनाथ सिंह जैसे दिग्गजों को भी फॉलो करने और उनके ट्वीट को रीट्वीट करने की भी सलाह दी। 300 से अधिक स्वागत मंचों से श्री नड्डा का भव्य स्वागत हुआ। हालांकि इसके चलते जगह-जगह जाम के कारण नागरिकों को परेशानी भी हुई।


20 करोड़ 35 लाख अब तक बैंक खातों में हो गए जमा
भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा को प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा व अन्य पदाधिकारियों ने बूथ विस्तार के अलावा 150 करोड़ रुपए की जो आजीवन सहयोगनिधि जमा की जा रही है, उसकी भी जानकारी दी और बताया कि 20 करोड़ 35 लाख रुपए तो अब तक बैंक खातों में जमा भी हो चुके हैं। हालांकि 40 से 50 करोड़ रुपए की राशि एकत्रित की जा चुकी है। माइक्रो डोनेशन पर अवश्य मध्यप्रदेश में अभी उतना अधिक काम नहीं हो पाया है।
इवेंट मैनेजमेंट कम्पनी को सौंपा जिम्मा…
कार्पोरेट कल्चर में रच-बस गई भाजपा के अब सारे बड़े आयोजन इवेंट मैनेजमेंट कम्पनियां संभालती है। इंदौर भाजपा कार्यालय को सजाने-संवारने से लेकर स्वागत मंचों और तमाम व्यवस्थाएं भी मैनेजमेंट कम्पनी को ही सौंपी गई। नगर अध्यक्ष गौरव रणदीवे द्वारा की गई इन व्यवस्थाओं की मुख्यमंत्री सहित सभी पदाधिकारियों ने जमकर प्रशंसा की और खुद नड्डा भी कार्यकर्ताओं की इस तरह भागीदारी देख दंग रह गए।

Share:

Gold-Silver Price Today: 18 महीने में पहली बार सोने का भाव 55,000 रुपये के पार, यहां चेक करें नए रेट्स

Wed Mar 9 , 2022
नई दिल्ली: रूस और यूक्रेन में जारी जंग (Russia Ukraine War) की वजह से सोने की कीमतें आज 18 महीने की ऊंचाई पर पहुंच गई है. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर बुधवार को सोने की कीमत (Gold Price) 55,000 रुपये प्रति 10 ग्राम को पार कर गई. जबकि चांदी की कीमतों में भी आज उछाल […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved