नई दिल्ली। Apple ने अपने साल 2022 के मेगा इवेंट में नए आईफोन iPhone SE 3 के साथ iPhone 13 को नए ग्री कलर वेरियंट में और iPhone 13 Pro को एल्पाइन ग्रीन कलर वेरियंट में पेश किया है। इस इवेंट में एपल ने iPad Air (2022) को भी लॉन्च किया है। iPad Air (2022) में कंपनी का M1 चिपसेट दिया गया है जो कि पहले से ही आईपैड के प्रो मॉडल मे है। नए iPad Air (2022) में बेहतर फ्रंट कैमरा दिया गया है। इसके अलावा सॉफ्टवेयर में भी बदलाव किए गए हैं।
iPad Air (2022) की भारत में कीमत
iPad Air (2022) की शुरुआथी कीमत 54,900 रुपये है यानी इस कीमत में वाई-फाई के साथ 64 जीबी वाला वेरियंट मिलेगा। वहीं Wi-Fi + सेलुलर के साथ 64 जीबी मॉडल की कीमत 68,900 रुपये है। नए iPad Air को 256 जीबी Wi-Fi और Wi-Fi + cellular दोनों मॉडल में पेश किया गया है, हालांकि इसकी कीमत के बारे में जानकारी नहीं मिली है। iPad Air (2022) को ब्लू, स्पेस ग्रे, स्टारलाइट, पिंक और पर्पल कलर में 11 मार्च से खरीदा जा सकेगा।
iPad Air (2022) की स्पेसिफिकेशन्स
iPad Air (2022) में iPadOS 15 मिलेगा। नए आईपैड में 10.9 इंच की LED बैकलाइट लिक्विड रेटिना डिस्प्ले है जिसका रिजॉल्यूशन 2360×1640 पिक्सल है। डिस्प्ले की ब्राइटनेस 500 निट्स है। डिस्प्ले के साथ एंटी रिफ्लेक्टिंग कोटिंग भी है। इसके साथ टच आईडी का भी सपोर्ट दिया गया है। iPad Air (2022) के साथ M1 प्रोसेसर के साथ 8 जीबी तक रैम और 256 जीबी तक की स्टोरेज मिलेगी।
कैमरे की बात करें तो नए आईपैड में 12 मेगापिक्सल का वाइड एंगल रियर कैमरा है जिसका अपर्चर f/1.8 है। कैमरे के साथ ऑटोफोकस, पैनोरमा, स्मार्ट HDR 3, फोटो जियोटैगिंग, ऑटो इमेज स्टेबलाइजेशन जैसे फीचर्स हैं। कैमरे से आप 24, 25, 30 और 60fps पर 4K वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकते हैं। फ्रंट में भी 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस है।
iPad Air (2022) के साथ 256 जीबी तक की स्टोरेज के साथ कनेक्टिविटी के लिए 5G (वैकल्पिक), Wi-Fi 6, ब्लूटूथ v5, GPS/A-GPS (केवल सेलुलर वर्जन में) और USB टाईप-सी पोर्ट है। इसके साथ एपल पेंसिल (2) का सपोर्ट है। नए आईपैड में 28.6Wh की बैटरी है जिसे लेकर 10 घंटे के वीडियो प्लेबैक का दावा है। इसके साथ फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट है और बॉक्स में 20W का यूएसबी सी एडाप्टर मिलेगा।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved