वाशिंगटन। प्रख्यात मानवाधिकार विशेषज्ञ (Eminent human rights expert) अमृत कौर आकरे (Amrit Kaur came) ने अमेरिकी सांसदों(US lawmakers) से कहा है कि अमेरिका (America) में सिख समुदाय (Sikh community) के खिलाफ धार्मिक भेदभाव और घृणा(Religious discrimination and hatred) अपराध में हाल के वर्षों में वृद्धि हुई है। साथ ही, उन्होंने प्रशासन और अमेरिकी कांग्रेस से इसे समाप्त करने के लिए कदम उठाने का आग्रह किया।
सांसद शीला जैक्सन ली ने कहा, अमेरिका में पगड़ी पहनने वाले सिख लड़कों को आतंकवादी कहा जाता है और लड़कियों को लंबे बाल रखने के लिए परेशान किया जाता है। ऐसे कई बच्चे हिंसा के शिकार भी होते हैं। हमारे एक अध्ययन में पता चला है कि 50 प्रतिशत से अधिक सिख बच्चों ने स्कूल में दूसरे छात्रों द्वारा उत्पीड़न का सामना किया है। सांसद प्रमिला जयपाल ने ङी इसकी निंदा की है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved