बेंगलुरु। अखिल भारतीय वरिष्ठ चयन समिति ने बेंगलुरू में श्रीलंका के खिलाफ (against Sri Lanka) 12 मार्च से शुरू हो रहे दूसरे टेस्ट मैच (second test match) के लिए हरफनमौला खिलाड़ी अक्षर पटेल (All-rounder Axar Patel) को भारतीय टीम (Indian team) में शामिल किया है। वहीं, कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) को दूसरे टेस्ट के लिए टीम से बाहर कर दिया गया है।
बीसीसीआई की एक आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा गया, ” अक्षर पटेल ने अपना पुनर्वसन पूरा कर लिया है और बीसीसीआई की मेडिकल टीम ने उन्हें मंजूरी दे दी है।”
भारत ने श्रीलंका के खिलाफ पहला टेस्ट पारी और 222 रन से जीता था। रवींद्र जडेजा को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया था। जडेजा ने पहली पारी में नाबाद 175 रन बनाए थे और फिर उन्होंने मैच में नौ विकेट भी हासिल किए।
श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टेस्ट के लिए भारतीय टीम इस प्रकार है: रोहित शर्मा (कप्तान), प्रियांक पांचाल, मयंक अग्रवाल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, हनुमा विहारी, शुभमन गिल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), केएस भरत, रवींद्र जडेजा, जयंत यादव, आर अश्विन, सौरभ कुमार, मो. सिराज, उमेश यादव, मो. शमी, जसप्रीत बुमराह (उप-कप्तान), अक्षर पटेल। (एजेंसी, हि.स.)
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved