• img-fluid

    ग्वालियर किले में गंदगी देख भड़के पर्यटन मंत्री, बोले- झाड़ू लाओ मैं लगाता हूं

  • March 08, 2022

    ग्वालियर। मध्य प्रदेश के चंबल संभाग (Chambal Division of Madhya Pradesh) में तमाम बड़े ऐतिहासिक स्थल है। जहां घूमने के लिए देश विदेश से पर्यटक आते हैं। केंद्रीय पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री किशन रेड्डी (Kishan Reddy) पर्यटन मंत्रालय संभालने के बाद पहली बार ग्वालियर पहुंचे हैं। ग्वालियर भ्रमण के दौरान पर्यटन मंत्री उस वक्त भड़क गए, जब उन्होंने ग्वालियर किले में पसरी गंदगी को देखा। उन्होंने गंदगी को देखते ही अधिकारियों को फटकार लगानी शुरू कर दी।

    किशन रेड्डी मंगलवार को ग्वालियर के ऐतिहासिक किले का दीदार के लिए पहुंचे थे, लेकिन किले में पसरी गंदगी को देखकर वे भड़क उठे और अधिकारियों को फटकार लगाई। मंत्री ने अधिकारियों से कहा (Minister told officials) कि जब यहां इतनी गंदगी है तो मुझे क्यों बुलाया। आपको मुझे यहां नही बुलाना था। उन्होंने कहा कि क्या यहां साफ सफाई करने के लिए बजट नहीं है। मंत्री ने सवाल पूछा कि कितने दिनों में साफ होता है।


    केंद्रीय मंत्री रेड्डी ने अधिकारियों को फटकारते हुए कहा कि अगर आपके पास स्टाफ नहीं है तो आपको इसमें झाड़ू लगाना चाहिए। इसके बाद खुद केंद्रीय पर्यटन मंत्री ने कहा कि जाओ झाड़ू लेकर आओ मैं खुद झाड़ू लगाता हूं। केंद्रीय पर्यटन मंत्री की फटकार के बाद सभी पर्यटन अधिकारी (tourism officer) शांत हो गए। इस दौरान केंद्रीय पर्यटन मंत्री रेड्डी के साथ सांसद विवेक नारायण शेजवलकर (MP Vivek Narayan Shejwalkar) सहित बीजेपी के नेता भी मौजूद थे।

    इस दौरान उन्होंने भारत के लोगों से भी अपील करते हुए कहा कि जो लोग दूसरे देशों में घूमने जाते हैं, उन्हें चाहिए कि पहले वह अपने आसपास स्थापित ऐतिहासिक धरोहरों (historical monuments) को देखने पहुंचे जिससे कि उनका व्यापक स्तर पर प्रचार प्रसार हो सके।

    Share:

    शिक्षा मंत्रालय की योजनाओं की फर्जी वेबसाइट सामने आई, मंत्रालय ने युवाओं को किया सतर्क

    Tue Mar 8 , 2022
    नई दिल्ली । शिक्षा मंत्रालय की योजनाओं (Education Ministry Schemes) की फर्जी वेबसाइट (Fake Websites) सामने आने (Surfaced) के बाद मंत्रालय (Ministry) ने युवाओं (Youths) को किया सतर्क किया है (Alerted) । शिक्षा मंत्रालय की जानकारी में आया है कि नौकरी की तलाश कर रहे सीधे-सादे आवेदकों को ठगने के लिए मंत्रालय के विभागों व […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved