श्रीनगर । सेना के श्रीनगर मुख्यालय 15 कोर के जनरल ऑफिसर कमांडिंग (GOC) लेफ्टिनेंट जनरल डी.पी. पांडेय (Lt Gen DP Pandey) ने मंगलवार को कहा कि कश्मीरी युवाओं (Kashmiri Youths) को व्यस्त स्थानों पर (At Busy Places) हथगोले फेंकने (Throw Grenades) का लालच दिया जा रहा है (Being Lured), क्योंकि आतंकवादी सुरक्षा बलों के खिलाफ बड़े हमले करने में विफल रहे हैं।
जीओसी ने कहा कि अब कश्मीर की महिलाएं आगे बढ़ रही हैं और यह विकास लड़कों को गलत रास्ते पर चलने से रोकने में मदद करेगा। वह अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस की पूर्व संध्या पर आयोजित एक समारोह से इतर पत्रकारों से बात कर रहे थे। उन्होंने कहा कि चूंकि आतंकवादी अब सुरक्षा बलों के खिलाफ बड़े हमले करने में सक्षम नहीं हैं, इसलिए युवाओं को व्यस्त सार्वजनिक स्थानों पर ग्रेनेड फेंकने का लालच दिया जा रहा है।
नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर स्थिति के बारे में, लेफ्टिनेंट जनरल पांडे ने कहा कि पिछले एक साल से एलओसी पर शांति है। बच्चे स्कूल जा रहे हैं और लोग बिना किसी डर के कृषि गतिविधियों को अंजाम दे रहे हैं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved