• img-fluid

    चुनाव परिणाम के बाद RSS की अहम बैठक, संगठन में हो सकते हैं कई बदलाव

  • March 08, 2022

    नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश(Uttar Pradesh) सहित पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव के परिणाम आने के बाद अहमदाबाद में आरएसएस की एक बड़ी बैठक होने वाली है। अखिल भारतीय प्रतिनिधि सभा (ABPS) इस बैठक का आयोजन कर रही है। बता दें कि एबीपीएस राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ की सबसे बड़ी निर्णायक संस्था है। यह बैठक 1 से 13 मार्च तक अहमदाबाद में होगी।

    इस मीटिंग में आरएसएस चीफ मोहन भागवत(RSS Chief Mohan Bhagwat), भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और बीएल संतोष शामिल होंगे। बता दें कि संतोष भाजपा में आरएसएस का प्रतिनिधित्व करते हैं। आरएसएस के एक कार्यकर्ता ने कहा, ‘पहली बार अहमदाबाद में यह बैठक की जा रही है। पिछले साल इसका आयोजन बेंगलुरु में किया गया था। 1988 के बाद दूसरी बार मौका है जब गुजरात में यह बैठक हो रही थी। इससे पहले राजकोट में इसका आयोजन हुआ था।’



    उन्होंने कहा कि यह बैठक हर तीन साल में एक बार नागपुर (Nagpur) में होती है। आरएसएस ने एक बयान में कहा. ‘बड़े फैसले लेने के लिए आरएसएस यह बैठक करता है। इस मीटिंग में आने वाले वर्षों के लिए कई योजनाओं और फैसलों पर चर्चा होगी और फाइनल डिसिजन लिया जाएगा।’

    इस बैठक में आने वाले समय की योजना के साथ ही वर्तमान स्थिति पर भी चर्चा होगी। इसके अलावा आएसएस के विस्तार पर भी चर्चा की जाएगी। ध्यान देने वाली बात यह है कि चुनाव के नतीजों की तारीख तय होने के बाद इस मीटिंग की तारीख फिक्स की गई थी। ऐसे में कहा जा सकता है कि परिणामों को देखते हुए कुछ बदलाव भी किए जा सकते हैं।

    Share:

    Birthday Special: ड्रग्स मामले में हुए गिरफ्तार, 10 सालों तक फिल्मों से बनाई दूरी, फिर भी करोड़ों की संपत्ति के मालिक हैं फरदीन

    Tue Mar 8 , 2022
    डेस्क। बॉलीवुड अभिनेता फरदीन खान का आज 48वां जन्मदिन है। गौरतलब है कि फरदीन दिवंगत अभिनेता फिरोज खान के बेटे हैं। बचपन से ही अभिनय की दुनिया को नजदीकी से देखने के बावजूद फरदीन बॉलीवुड में अपना जादू बिखरने में नाकाम रहे। फरदीन ने साल 1998 में आई फिल्म ‘प्रेम अगन’ से बॉलीवुड में डेब्यू […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved