इंदौर। इंडिगो एयर लाइंस (indigo airlines) ने कल देर रात पुणे से इंदौर (Indore) आने वाली उड़ान को निरस्त कर दिया। इसके बाद आज सुबह चेन्नई (Chennai) से आने वाली उड़ान और रात को दिल्ली (Delhi) से आने वाली उड़ानों को भी कंपनी ने निरस्त कर दिया है। इसके कारण इन उड़ानों में बुकिंग करवा चुके यात्रियों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
विमानतल से मिली जानकारी के मुताबिक इंडिगो एयर लाइंस ने 1 मार्च से ही पहली बार रात 2.45 बजे पुणे से इंदौर आने वाली उड़ान की शुरुआत की है। इसके साथ ही फरवरी में बंद कर दी गई चेन्नई उड़ान को भी 1 मार्च से ही शुरू किया है, लेकिन कल रात को कंपनी ने बिना पूर्व सूचना के पुणे से इंदौर आने वाली उड़ान को निरस्त कर दिया, वहीं सुबह 7.25 बजे चेन्नई से इंदौर आने वाली उड़ान को भी कंपनी ने निरस्त कर दिया, साथ ही कंपनी ने रात को 10.55 बजे दिल्ली से आने वाली उड़ान को भी निरस्त कर दिया है। आने वाली उड़ानों के निरस्त होने से जाने वाली उड़ानें भी संचालित नहीं हो पाईं। इसके कारण इन उड़ानों से आने और जाने वाले यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा। बताया जा रहा है कि एक बार फिर यात्रियों की कमी के कारण कंपनी ने तीनों उड़ानों को निरस्त किया है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved