इस्लामाबाद । पाकिस्तान (Pakistan) में एक पिता ने हैवानियत की हदें पार करते हुए अपनी सात दिन की मासूम बेटी की पांच गोलियां मारकर हत्या (murder) कर दी. पिता शाहजेब को बेटे की उम्मीद थी, लेकिन बेटी पैदा हो जाने से वह नाराज था. आरोपी पिता फरार बताया गया है. पुलिस ने बताया कि पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के मियांवाली जिले के नूरपुरा इलाके (Nurpura localities) में यह घटना हुई. इस मामले में अब पंजाब के महानिरीक्षक (आईजी) ने संज्ञान लिया है और क्षेत्रीय पुलिस अधिकारी (आरपीओ) सरगोधा से घटना की रिपोर्ट तलब की है.
एआरवाई न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक, क्रूर पिता शाहजेब ने अपनी बेटी को पांच बार गोली मारी. सोशल मीडिया पर यह खबर वायरल हो रही है. जिला पुलिस अधिकारी इस्माइल-उर-रहमान ने कहा कि वे मामले की जांच में जुटे हैं. आईजी ने आरोपी पिता को पकड़ने और सख्त कार्रवाई के आदेश दे दिए हैं. शुरुआती जांच में अस्पताल से पता चला है कि आरोपी पिता बेटी के पैदा होने के बाद से ही बेहद नाराज था. उसने गुस्से में ऐसा कदम उठाया होगा. आरोपी शाहजेब घटना के बाद फरार हो गया था. हालांकि पुलिस उसे पकड़ने के लिए कई जगह दबिश दे रही है.
वहीं इससे पहले पिछले साल लाहौर में एक महिला ने अज्ञात कारण से अपने दो बच्चों की हत्या कर दी थी. घटना लाहौर के गुलशन हयात पार्क के पास हुई थी. इसमें नजमा नाम की एक महिला ने अपने दो बेटों की गला दबाकर हत्या कर दी थी. इनकी आठ साल के तल्हा और 12 साल के बिलाल के रूप में पहचान हुई थी. आरोपी मां ने बाद में खुद को भी घायल कर लिया था, लेकिन पड़ोसियों ने उसे समय रहते अस्पताल पहुंचा दिया था.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved