कीव/मास्को। रूस-यूक्रेन के बीच युद्ध (Russia Ukraine War) को अब 12 दिन हो चुके हैं। रूस (Russia) ने यूक्रेन(Ukraine) के कई शहरों में हमले (Russia Attack) तेज कर दिए। खारकीव में कई रिहायशी इलाकों पर भी हमला किया गया। इस बीच दोनों देशों के प्रतिनिधिमंडल ने तीसरी बार वार्ता की, लेकिन कोई खास नतीजा नहीं निकला। यूक्रेन के राष्ट्रपति (President of Ukraine) के एक सलाहकार ने कहा कि रूस के साथ तीसरे दौर की वार्ता संपन्न हुई, इस दौरान मानवीय गलियारा बनाने के संबंध में प्रगति हुई है। वहीं यूएनएससी में यूक्रेन की स्थिति पर चर्चा हुई जहां रूस ने मानवीय सहायता के प्रावधान पर राजनीतिकरण किए जाने का आरोप लगाया।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved