भोपाल। मध्यप्रदेश विधानसभा का बजट सत्र (Budget session of Madhya Pradesh Legislative Assembly) आज से शुरू हो रहा है। यह सत्र 25 माह तक चलेगा, जिसमें 4518 प्रश्न पूछे जाएंगे।
बजट सत्र में सरकार को घेरने के लिए जहां विपक्ष ने एक्शन प्लान तैयार किया है, वहीं सरकार ने भी विपक्ष के हमले से बचने के लिए अपनी पूरी तैयारी की है। सदन में 9 मार्च को बजट पेश होना है। इसके पहले सदन में गोहत्या, पुरानी पेंशन बहाली (Cow slaughter, restoration of old pension) को लेकर विपक्ष सरकार (opposition government) को घेरेगी। इस मुद्दे को लेकर जोरदार हंगामे की आशंका है। गौरतलब है कि भोपाल और इंदौर जिले (Bhopal and Indore districts) में कई गायों की मौत हुई थी।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved