img-fluid

यूक्रेन से 160 भारतीयों को सुरक्षित लाया गया भारत, रूस में नेटफ्लिक्स बंद

March 07, 2022

मॉस्को। रूस (Russia) की ओर से यूक्रेन(Ukraine) के खिलाफ छेड़ी गई जंग (war)को 11 दिन बीत चुके हैं। यूक्रेनी सेना (Ukrainian army) ने अब तक रूस(Russia) के लिए गतिरोध की स्थिति बना रखी है। रूस की ओर से यूक्रेन की राजधानी कीव (Kyiv) और दूसरे सबसे बड़े शहर खारकीव पर किए जा रहे हमले नागरिकों की जान लेने के बावजूद यूक्रेनी सेना के हौसले नहीं डिगा पाए हैं। संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस (United Nations Secretary-General Antonio Guterres) ने रविवार को कहा कि संघर्ष के दौरान खारकीव और सुमी जैसे क्षेत्रों में फंसे आम नागरिकों की सुरक्षित निकासी के लिए यूक्रेन में लड़ाई को रोकना बेहद जरूरी है। इस बीच यूक्रेन और रूस के बीच हो रहे युद्ध ( Ukraine Russia war) में फंसे 160 भारतीयों को लेकर एक विशेष उड़ान हंगरी के बुडापेस्ट से दिल्ली में उतरी। सभी भारतीयों को ऑपरेशन गंगा के तहत वापस लाया जा रहा है।



नेटफ्लिक्स ने एक बयान में कहा कि यूक्रेन के रूसी आक्रमण के जवाब में नेटफ्लिक्स रूस में अपनी सभी सेवाओं को निलंबित कर रहा है।एक प्रवक्ता ने बताया कि जमीन पर परिस्थितियों को देखते हुए, हमने रूस में अपनी सेवा को निलंबित करने का फैसला किया है।

Share:

बिपाशा बसु के फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी, एक्‍ट्रेस ने कही ये बात

Mon Mar 7 , 2022
नई दिल्ली। बिपाशा बसु (Bipasha Basu) को बॉलीवुड (Bollywood) में करीब दो दशक हो चुका है मगर पिछले कुछ समय से वे फिल्मों से दूर हैं. उनकी पब्लिक अपीयरेंस (public appearance) भी ज्यादा नहीं है. सोशल मीडिया पर वे एक्टिव रहती हैं और अपनी पर्सनल लाइफ से जुड़ी डिटेल्स साझा करती हैं. हाल ही में […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved