वृंदावन धाम के कथा व्यास प्रेमभूषण शास्त्री ने किया बाल गोपाल भगवान की लीलाओं का वर्णन
भोपाल। राजधानी भोपाल (Bhopal) में खजूरी कलां रोड पिपलानी के गोपाल नगर स्थित प्रसिद्ध शिव शक्ति धाम मंदिर (Shiv Shakti Dham Temple) में आयोजित श्रीमद्भागवत कथा (Shrimad Bhagwat Katha) में भगवान श्रीकृष्ण की लीलाओं (Leelas of Lord Shri Krishna) का श्रवण करने के लिए प्रतिदिन सैकड़ों की श्रद्धालु पहुंच रहे हैं। वृंदावन धाम के कथावाचक पंडित प्रेमभूषण शास्त्री द्वारा रविवार को पांचवें दिन की कथा में भगवान श्रीकृष्ण की बाल लीलाओं का विस्तार से वर्णन किया, जिसे सभी श्रद्धालुओं ने पूरी आस्था और उत्साह के साथ सुना। भावपूर्ण संगीतमय कथा से श्रोता मंत्रमुग्ध हो गए।
शिव शिक्त धाम मंदिर कमेटी एवं सहवासी समिति द्वारा आयोजित इस संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ शुरू होने से पहले महाशिवरात्रि पर्व पर धूमधाम से कलश निकाली गई और दो मार्च को इस कथा का शुभारम्भ हुआ। रविवार को कथा के पांचवे दिन गोवर्धन भगवान की पूजा हुई, जिसमें सैकड़ों भक्त शामिल हुए और संगीतमय पूजन का आनंद लिया। श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान यज्ञ में व्यासपीठ से प्रवचन करते हुए प्रेमभूषण शास्त्री ने बाल गोपाल भगवान श्रीकृष्ण की अनेक बाल लीलाओं का वर्णन किया। सभी भक्तों ने आनंदपूर्वक इन लीलाओं का श्रवण किया।
उन्होंने भक्तिरस से परिपूर्ण प्रवचन में श्री कृष्ण लीला के गूढ रहस्यों से साक्षात् कराया। इस दौरान महिलाओं-पुरुषों ने भक्तिभाव से नाचते हुए श्रीकृष्ण की लीला में मग्न हो गए। शिव धाम समिति द्वारा आयोजित इस सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा का 08 मार्च को समापन होगा। कथा का श्रवण करने आने वालों के लिए बड़ा पंडाल लगाया गया है, जहां समिति द्वारा श्रद्धालुओं की सुविधाओं का विशेष ध्यान रखा जा रहा है। (एजेंसी, हि.स.)
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved