माउंट माउंगानुई: आईसीसी महिला विश्व कप-2022 (ICC Women World Cup-2022) में टीम इंडिया की अगुवाई करते हुए, कप्तान मिताली राज (Mitali Raj) ने रविवार को इतिहास की किताबों में अपना नाम दर्ज कर लिया है. मिताली, जिन्होंने अपने सबसे प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के खिलाफ विश्व कप 2022 में टीम इंडिया की कप्तानी की, आईसीसी महिला विश्व कप के छह सीजन में शामिल होने वाली वो पहली खिलाड़ी बनीं.
22 साल पहले खेला था विश्व कप का पहला मैच
मिताली ने ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल की जब भारत ने माउंट माउंगानुई के बे ओवल में आईसीसी महिला विश्व कप के मैच नंबर 4 में पारंपरिक प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के साथ आगाज किया. खेल के इतिहास में सबसे महान खिलाड़ियों में से एक, मिताली ने 22 साल पहले पहली बार शोपीस इवेंट में भाग लिया था. मिताली उस भारतीय क्रिकेट टीम का हिस्सा थीं, जिसने न्यूजीलैंड द्वारा आयोजित विश्व कप का 2000 सीजन खेला था.
अपने करियर का छठे विश्व कप खेल रही हैं मिताली
दो दशक से ज्यादा समय के बाद, मिताली टीम इंडिया के कप्तान के रूप में अपने रिकॉर्ड छठे विश्व कप अभियान के लिए न्यूजीलैंड लौटी हैं. मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर के साथ मिताली भी एलीट लिस्ट में शामिल हो गई हैं. महान क्रिकेटर तेंदुलकर ने टीम इंडिया के लिए अपने सजाए गए करियर में छह विश्व कप आयोजनों में भी भाग लिया था. टीम इंडिया ने 2011 के सीजन में विश्व कप ट्रॉफी जीती थी जो एशियाई दिग्गजों के लिए तेंदुलकर का अंतिम विश्व कप था.
विश्व कप मे तय किया लंबा सफर
उन सभी के सबसे भव्य चरणों में भारत का प्रतिनिधित्व करने के बारे में बोलते हुए, भारतीय कप्तान मिताली ने कहा था कि उनका करियर एक पूर्ण चक्र में आ गया है. उन्होंने कहा कि ‘मैंने न्यूजीलैंड में 2000 विश्व कप से एक लंबा सफर तय किया है. मैं टाइफाइड के कारण उस विश्व कप से चूक गई थी, लेकिन अब मैं यहां हूं.’
2005 और 2017 में उपविजेता रही भारतीय टीम
मिताली एंड कंपनी महिला सीजन में विश्व कप खिताब के लिए टीम इंडिया के लंबे इंतजार को खत्म करने की उम्मीद करेगी. भारत ने 50 ओवर के प्रारूप में कभी भी महिला विश्व कप नहीं जीता है. मिताली 2005 और 2017 में उपविजेता रहीं, जो भारतीय क्रिकेट टीम का हिस्सा थीं. अनुभवी बल्लेबाज मिताली महिला वनडे क्रिकेट के इतिहास में दूसरी सबसे अधिक कैप वाली खिलाड़ी भी हैं.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved