img-fluid

दुष्कर्म की शिकार महिला का बच्च मिलने की बात पुलिस ने नकारी..केवल सूचना मिली थी

March 06, 2022

उज्जैन। एक माह पहले आरडी गार्डी अस्पताल में देवास की दुष्कर्म पीडि़ता ने एक शिशु को जन्म दिया था और 27 जनवरी को उसका बच्चा चोरी हो गया था। उक्त शिशु की चोरी के मामले में पीडि़ता ने अपने माता-पिता पर आरोप लगाया था और पुलिस ने सभी जगह तलाश की तथा अस्पताल स्टॉफ से भी पूछताछ की थी। गत दिवस पुलिस को सूचना मिली थी कि बच्चा लड़की के माता-पिता ने चोरी किया है जिस पर देवास के ग्राम में दबिश दी लेकिन वहाँ से बच्चा नहीं मिल पाया है। चिमनगंज मंडी थाना पुलिस ने बताया कि एक माह पहले चोरी हुए शिशु के देवास के समीप ग्राम बागली में दुष्कर्म पीडि़ता के माँ-बाप के कब्जे में होने की जानकारी लगी थी जिस पर कल शाम पुलिस टीम बागली पहुँची और लड़की के मां-बाप के यहाँ खोज की लेकिन वहाँ से बच्चा बरामद नहीं हुआ। एएएसपी आकाश भूरिया ने बताया कि पुलिस टीम ने गाँव के लोगों से भी बच्चा लाए जाने के बारे में पूछताछ की लेकिन उन्होंने भी इस बारे में इन्कार कर दिया है। एएसपी के अनुसार बच्चा चोरी होने के बाद देवास जिले में ही लाया गया है और उसे जल्द ही बरामद कर लिया जाएगा।


भैरवगढ़ जेल में आज शाम होगा झूला घर का शुभारंभ
उज्जैन। केन्द्रीय जेल भैरवगढ़ में आज शाम को झूलाघर का शुभारंभ किया जाएगा। यहाँ महिला बंदियों के बच्चों के खेलने और शिक्षा देने के लिए यह झूला घर आरंभ किया जा रहा है। जेल अधीक्षक उषा राज ने कहा कि झूलाघर के शुभारंभ के साथ जेल परिसर में पौधारोपण भी किया जाएगा।

हत्यारे श्याम को भेजा जेल
उज्जैन। 4 दिन पहले इंदिरा नगर में युवती की चाकू से गोदकर हत्या करने वाले बदमाश श्याम खटिक को पुलिस ने कल दोपहर में गिरफ्तार कर लिया था और मामले का खुलासा कर जेल भेज दिया है। आरोपी मृतका से शादी करने के लिए दबाव बना रहा था और इसी के चलते उसने उसकी हत्या की थी। इसी तरह डी मार्ट के पीछे गोली चलाने वाला रवि ठाकुर भी गिरफ्तार हो चुका है और उसे भी आज जेल भेजा जाएगा।

Share:

सर्वब्राह्मण समाज का परिचय सम्मेलन संपन्न.. देश-विदेश से युवक युवती हुए शामिल

Sun Mar 6 , 2022
उज्जैन। संयुक्त ब्राह्मण सामाजिक कल्याण समिति द्वारा युवक-युवती परिचय सम्मेलन का आयोजन गत दिवस किया गया जिसमें बड़ी संख्या में देश के विभिन्न प्रांतों सहित विदेश के युवक-युवती भी शामिल हुए। राष्ट्रीय अध्यक्ष मनोज अजय रावत की मौजूदगी में वैवाहिक परिचय सम्मेलन विक्रम कीर्ति मंदिर ऑडिटोरियम में संपन्न हुआ। समिति का यह पहला सम्मेलन है […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शनिवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved