उज्जैन। शासन की अंकुर योजना के तहत विभिन्न संस्था के लोगों ने मुख्यमंत्री के जन्मदिन के अवसर पर 501 पौधे रोपे। वैदिक मंत्रोच्चार व पूजन कर पौधारोपण किया गया। इस अवसर वसुंधरा हरियाली महोत्सव समिति, महर्षि वेद विद्या प्रतिष्ठान, बैंक ऑफ इंडिया, रोटरी क्लब उज्जैन, पर्यावरण प्रेमी संस्था, रूपांतरण सामाजिक संस्था, हरिओम वृक्ष मित्र समिति, शुभ संदेश सामाजिक कल्याण समिति, अखिल भारतीय ब्राह्मण समाज, ओखलेश्वर घाट विकास समिति, सामाजिक वानिकी इकाई, रोपनी शिप्रा विहार, सामाजिक पत्र पत्रिका संघ, संतश्री लिखमीदास शैक्षणिक एवं पारमार्थिक समिति, कुशवाह समाज, सोनी समाज आदि संस्थाओं ने महर्षि सांदीपनि वेद विद्या प्रतिष्ठान चिंतामण रोड, प्रांगण में आकर पौधा रोपण किया। इस अवसर प्रतिष्ठान के सचिव वीरूपाक्षजी ने प्रांगण में पहले से लगाए गये पौधों की जानकारी दी।
वंशुधरा हरियाली महोत्सव समिति के संयोजक मोहन मारू ने मध्यप्रदेश शासन के अंकुर पौधरोपण एप के बारे में बताते हुए पौधे को अपलोड करने बारे में बताया। संस्था सचिव के. के. पंवार ने कहा कि हम उज्जैन शहर सहित जिले में पौधरोपण के लिए सक्रियता से कार्य कर रहे हैं। आगामी दिनों में बड़े स्तर पर पौधरोपण के लिए पौधे उपलब्ध कराएंगे। इस अवसर पर जे.पी. हर देनिया, दयाशंकर तंवर, सत्यनारायण कछावा, शुभ संदेश, श्रीमती प्रीति गोयल, धीरेंद्र रैना, विजय कुमार ने पर्यावरण पर अपनी समिति द्वारा किए जा रहे कार्यों से अवगत कराया गया। इस अवसर पर नारायणसिंह मुवेल, रोहित चौहान, अमित दुबे, श्रीमती दुर्गा मेहता, उपेंद्रसिंह, कुंजबिहारी पांडे, अभिषेक शर्मा, आर.डी. शर्मा, हिम्मत बागड़ी, नरेश सोनी, गजानन रामी, सुरेश गहलोत, जितेन्द्र कुशवाह, रमेशचंद कुशवाह, सारिका, बेबी भास्कर आदि विशेष रूप से उपस्थित थे।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved