• img-fluid

    3 दिन में 2 लाख 94 हजार से ज्यादा बच्चों को पिलाई जाएगी दवा

  • March 06, 2022

    • पल्स पोलियो अभियान आज से-लंबे समय से पिलाई जा रही हैं दवाएँ लेकिन फिर भी काबू में नहीं आया
    • चरक अस्पताल में जनप्रतिनिधियों ने सुबह बच्चों को दवा पिलाकर अभियान शुरू किया

    उज्जैन। महाशिवरात्रि आयोजन के कारण उज्जैन में टला पल्स पोलियो अभियान आज से फिर शुरु हो गया है। लगातार तीन दिन तक यह अभियान चलेगा और इसके तहत जिले के 0 से 5 वर्ष तक के दो लाख 94 हजार से अधिक छोटे बच्चों को पोलियो की दवा पिलाई जाएगी। अभियान की शुरुआत आज सुबह मातृ शिशु चरक अस्पताल से हुई। यहां मंत्री एवं विधायक ने छोटे बच्चों को पोलिया की
    दवा पिलाकर अभियान शुरू किया। सीएमएचओ डॉ. संजय शर्मा ने बताया कि जिले में राष्ट्रीय पल्स पोलियो का आयोजन आज सुबह से शुरु कर दिया गया है। आगर रोड स्थित मातृ शिशु चरक अस्पताल में आज सुबह उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. मोहन यादव एवं विधायक पारस जैन पहुँचे तथा उन्होंने छोटे बच्चों को पोलिया की दवा पिलाकर अभियान शुरू किया।


    इसके अन्तर्गत 0 से 5 वर्ष उम्र तक के बच्चों को दो बून्द पोलियो की दवा पिलाई जायेगी। आज से यह अभियान शुरु कर दिया गया है और जो बच्चे आज रविवार को पोलियो की दवाई पीने से वंचित रह जाएँगे उन्हें 7 व 8 मार्च को घर-घर जाकर पोलियो की दवाई पिलाई जायेगी। पल्स पोलियो अभियान के दौरान ईंट भट्टे निर्माण स्थल, झुग्गी झोपडिय़ां एवं घुम्मकड़ आबादी स्थल पर भी कार्यकर्ता जाकर बच्चों को दवा पिलाएँगे। उन्होंने बताया कि इस अभियान में कुल दो लाख 94 हजार 862 बच्चों को पोलियो की दवाई पिलाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। अभियान के लिये जिले में कुल 1725 वेक्सीनेशन दल बनाये गये हैं। इनमें से 985 ग्रामीण क्षेत्र में 740 शहरी क्षेत्र में हैं। साथ ही 44 मोबाइल टीम बनाई गई है। सभी दलों में कुल 4506 टीकाकरण कर्मचारियों की तैनाती की गई है। 217 सुपरवाइजर नियुक्त किये गये हैं। तीन दिनों में वेक्सीनेशन का लक्ष्य प्राप्त करने के लिये मोबाइल टीम घर-घर जाकर व मजरे टोलों व रेलवे स्टेशन, बसस्टेण्ड पर जाकर बच्चों को चिन्हित कर वेक्सीनेशन का कार्य करेगी।

    Share:

    अनाथ बच्चें के महाकाल बनेंगे नाथ

    Sun Mar 6 , 2022
    कोरोना काल में माता पिता को खो चुके 300 से ज्यादा बच्चों को अभी तक नहीं मिली आर्थिक मदद महाकाल मंदिर में लगा ऐसे बच्चों को गोद लेने का काउंटर उज्जैन। कोरोना काल में जिले में 300 से ज्यादा 18 वर्ष से कम उम्र के बच्चों ने अपने माता-पिता या पिता को खो दिया है। […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved