img-fluid

दो केन्द्रों पर सुबह 10 बजे से शुरु हुई PHD exam

March 06, 2022

  • जाँच के बाद दिया गया अभ्यर्थियों को प्रवेश-1945 आवेदक दे रहे हैं परीक्षा

उज्जैन। आज रविवार को विक्रम विश्वविद्यालय द्वारा पीएचडी की प्रवेश परीक्षा आयोजित की गई है। इसके लिए सुबह 10 बजे से पहले ही महाविद्यालय परिसर में बने 2 सेंटरों पर सैकड़ों परीक्षार्थी पहुँच गए थे। सभी को प्रवेश द्वार पर जाँच के बाद प्रवेश दिया गया। परीक्षा में विभिन्न संकायों की 429 खाली सीटों के लिए 1945 परीक्षार्थी एग्जाम देने पहुँचे। विश्वविद्यालय के कुलानुशासक प्रो. शैलेन्द्रकुमार शर्मा के मुताबिक आज आयोजित हो रही उक्त परीक्षा में कला, सामाजिक विज्ञान एवं वाणिज्य संकाय के अभ्यर्थियों के लिए सुमन मानविकी भवन को केन्द्र बनाया गया है जबकि विज्ञान, जीव विज्ञान एवं अन्य संकायों के परीक्षार्थियों के लिए भौतिकी अध्ययनशाला को केन्द्र बनाया गया है।


उन्होंने बताया कि अलग-अलग संकाय विषयों में कुल 429 रिक्त सीटों के लिए 1945 अभ्यर्थियों ने आवेदन किए हैं। इधर परीक्षा का समय सुबह 10 से 12 बजे तक निर्धारित है लेकिन इससे पहले ही यहाँ सेंटरों पर परीक्षार्थी पहुँच गए थे। दोनों परीक्षा केन्द्रों के बाहर बैठक व्यवस्था की जानकारी चस्पा की गई थी। यहाँ अपना कक्ष क्रमांक और रोल नंबर देखने के बाद परीक्षार्थी जब हाल में प्रवेश कर रहे थे तब द्वार पर उनकी चैकिंग भी की जा रही थी। इसके बाद ही सभी को प्रवेश दिया गया। परीक्षा के परिणाम आज दोपहर बाद घोषित किए जाएँगे।

Share:

सीजफायर टूटने के बाद राष्ट्रपति पुतिन का सबसे बड़ा दावा, यूक्रेन के फ्यूचर को लेकर कही ये बात

Sun Mar 6 , 2022
लवीव: रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Vladimir Putin) ने चेतावनी देते हुए कहा कि यूक्रेन (Ukraine) का देश का दर्जा खतरे में है. उन्होंने पश्चिमी प्रतिबंधों को रूस के खिलाफ ‘युद्ध की घोषणा’ करार देते हुए कहा कि कब्जे में आए बंदरगाह शहर मारियुपोल में आतंकी घटनाओं की वजह से संघर्षविराम भंग हुआ. यूक्रेन का […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved