नई दिल्ली । देश (India) में पिछले 24 घंटों में कोरोना (Corona) के 5,476 नए मामले आए. 9,754 लोग कोरोना से ठीक हुए और 158 लोगों की कोरोना (Covid-19) से मौत हुई.जिसके बाद देश में कुल 5,15,036 मौतें दर्ज की गई हैं और कुल मामले 4,29,62,953 हो गए हैं. 9,754 रिकवरी के बाद से देश में कुल रिकवरी केस 4,23,88,475 हो गए हैं. सक्रिय मामले 59,442 हो गए हैं.
देश में आज कल से कोरोना के मामले में गिरावट देखी गई है. कल कोरोना के 5,921 नए मामले आए थे और 289 लोगों की मौत हुई थी. जिसके बाद कुल मरने वालों की संख्या 5 लाख 14 हजार 878 हो गई थी.वैक्सीनेशन की अगर बात की जाए तो देश में कल 1,78,55,66,940 लोगों को वैक्सीन लगी थी.
कुल मामले: 4,29,62,953
सक्रिय मामले: 59,442
कुल रिकवरी: 4,23,88,475
कुल मौतें: 5,15,036
कुल वैक्सीनेशन: 1,78,83,79,249
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved