• img-fluid

    यूक्रेन संकट जारी, रूस ने अमेरिकी महिला बास्केटबॉल ओलंपिक चैंपियन को किया गिरफ्तार, जानें क्‍या है मामला?

  • March 06, 2022

    मॉस्को। यूक्रेन संकट (Ukraine crisis) के बीच रूस और अमेरिका के बीच तनाव (Tension between Russia and America) बढ़ाने वाली एक और खबर आई है. रूस ने अमेरिकी ओलंपिक बास्केटबॉल चैंपियन (US women’s basketball Olympic champion) को गिरफ्तार कर लिया है. रूस की संघीय अपराध सेवा (Federal Crime Service of Russia) ने बयान जारी कर कहा कि न्यूयॉर्क से आए एक अमेरिकी नागरिक के पास से नशीला पदार्थ (alcoholic substance) लेने वाली वेप्स(vapes) और विशेष गंध वाला पदार्थ (smelly substance) पाया गया है.



    बयान के मुताबिक, विशेषज्ञ ने पाया कि ये नशील द्रव्य हैश ऑयल था. हालांकि इसमें जेल में भेजी गई महिला की पहचान नहीं बताई गई है, लेकिन ये कहा है कि वो यूएस नेशनल बास्केटबॉल एसोसिएशन की सदस्य रही है. साथ ही अमेरिकी बास्केटबॉल टीम की दो बार की ओलंपिकचैंपियन रही है. हालांकि रूसी समाचार एजेंसी तास ने एक जांच अधिकारी के हवाले से खिलाड़ी की पहचान ब्रिटनी ग्रिनर (Brittney Griner) के तौर पर की है. कस्टम अधिकारियों का कहना है कि गिरफ्तार महिला को 5 से 10 साल की जेल हो सकती है. कई महिला बास्केटबॉल खिलाड़ी यूरोपीय लीग में भी खेलते हैं, इसमें रूसी और यूक्रेनी लीग भी शामिल हैं.

    Share:

    झारखंड में गहराया भाषा विवाद, गैर-आदिवासी संगठनों ने किया झारखंड बंद का आह्वान

    Sun Mar 6 , 2022
    रांची । झारखंड (Jharkhand) के धनबाद और बोकारो जिलों (Dhanbad-Bokaro Districts) की क्षेत्रीय भाषाओं (Regional Languages List)की सूची से भोजपुरी और मगही (Bhojpuri-Magahi) को निकालने के बाद इसे फिर से शामिल करने की मांग जोर पकड़ने लगी है। इसी कड़ी में भोजपुरी मगही मैथिली अंगिका मंच Angika Manch (बीएमएमएएम) के नेतृत्व में गैर-आदिवासी संगठनों (Non-Tribal […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved