लंदन । रूस-यूक्रेन में जंग (Russia-Ukraine war) चल रही है. लोग युद्धग्रस्त देश(War-Torn Country) को छोड़कर भाग रहे हैं. इस बीच एक ऐसे शख्स की कहानी सामने आई है, जो पत्नी से झूठ बोलकर सीधे यूक्रेन (Ukraine) पहुंच गया. दरअसल, ये शख्स टहलने के बहाने घर से निकला था लेकिन फ्लाइट (Flight) पकड़कर यूक्रेन (Ukraine) जा पहुंचा.
रूस और यूक्रेन के बीच जारी युद्ध के बीच एक ब्रिटिश नागरिक यूक्रेनी सेना (British Civilian Ukrainian army)की मदद करने के लिए घर से चोरी-छिपे निकल गया. घर से निकलने से पहले उसने अपनी पत्नी से कहा कि वो बाहर Birdwatching के लिए जा रहा है. लेकिन उसने पत्नी से झूठ बोला था, असल में वो देश से बाहर जा रहा था.
‘द सन’ की रिपोर्ट के मुताबिक, ये शख्स पूर्व सैनिक है और ब्रिटेन के विरल (Wirral) का रहने वाला है. शख्स अपनी पत्नी से ये कहकर निकला था कि को वो आसपास टहलने जा रहा है, मगर वो फ्लाइट पकड़कर सीधे पोलैंड पहुंच गया और फिर वहां से बॉर्डर पार कर यूक्रेन में प्रवेश कर गया. ये पूर्व सैनिक रूस के खिलाफ यूक्रेन की सेना की मदद करने गया है. उसके दो बच्चे हैं. बिना अपना नाम बताए उसने कहा कि जब पत्नी को पता चलेगा कि वह यूक्रेन में लड़ाई में शामिल होने के लिए गया है तो वह डर जाएगी. हालांकि, जल्द ही मैं उसे फोन करूंगा सब समझाऊंगा.
वहीं, इस रिपोर्ट के अनुसार, ब्रिटेन से यूक्रेन गया शख्स लंबे वक्त तक ब्रिटिश आर्मी में स्नाइपर के तौर पर काम करता था. उसका कहना है कि इस मुश्किल घड़ी में हमें यूक्रेन वासियों की मदद करनी चाहिए. यूक्रेन के लोगों को तत्काल अनुभवी सैनिकों की जरूरत है और वो अनुभव उसके पास है. बताया जा रहा है कि उसके जैसे कई और लोग भी ब्रिटेन से यूक्रेन पहुंचे हैं.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved