img-fluid

यूक्रेन से अब तक 11000 भारतीयों को निकाला गया, 2056 यात्रियों को लाने के लिए वायु सेना ने भरीं 10 उड़ानें

March 05, 2022


नई दिल्ली: रूस के यूकेन पर हमला (Russia-Ukraine War) करने के बाद से ‘ऑपरेशन गंगा’ (Operation Ganga) के तहत अब तक केंद्र सरकार 11,000 भारतीयों की सुरक्षित वापसी करा चुकी है. एयर एशिया की उड़ान से दिल्ली पहुंचने वाले 170 नागरिकों का स्वागत करने पहुंचे विदेश राज्य मंत्री वी मुरलीधरन (V Muraleedharan) ने यह जानकारी दी है.

मुरलीधरन ने अपने ट्विटर अकाउंट पर इसको लेकर एक ट्वीट किया है. इसमें उन्‍होंने ल‍िखा, ‘यूक्रेन से अब तक 11,000 भारतीयों को निकाला गया है. नई दिल्ली हवाई अड्डे पर 170 भारतीयों के एक समूह को एयर एशिया इंडिया के माध्यम से निकाले जाने पर खुशी हुई.’

मुरलीधरन के अलावा भारतीय वायुसेना ने आज ट्वीट कर जानकारी दी कि ‘ऑपरेशन गंगा’ के तहत पिछले 24 घंटों में तीन IAF C-17 विमान पोलैंड, रोमानिया और स्लोवाकिया के हवाई क्षेत्रों से निकाले गए 629 भारतीय नागरिकों के साथ हिंडन एयरबेस पर लौट आए. साथ ही इन विमानों ने 16.5 टन राहत सामग्री पीड़ित मुल्क तक पहुंचाई.

2,056 भारतीयों को यूक्रेन से वापस ला चुकी है वायु सेना
भारतीय वायु सेना ने यूक्रेन में फंसे 630 भारतीय नागरिकों को स्वदेश वापस लाने के लिए गुरुवार की रात से शुक्रवार की सुबह तक, रोमानिया और हंगरी से हिंडन एयरबेस तक तीन उड़ानें परिचालित कीं. वायु सेना ने सरकार के ‘ऑपरेशन गंगा’ के तहत रोमानिया की राजधानी बुखारेस्ट, हंगरी की राजधानी बुडापेस्ट और पोलैंड के शहर रजेसो से हिंडन एयरबेस तक चार उड़ानें परिचालित कीं, जिनके जरि‍ए 798 भारतीयों को वापस लाया गया. वायु सेना अब तक 10 उड़ानों के जरिए कुल 2,056 भारतीयों को यूक्रेन से वापस ला चुकी है.


पिछले 24 घंटे में 4000 नागरिकों को किया एयरलिफ्ट
केंद्र सरकार ने शुक्रवार को बताया कि ‘ऑपरेशन गंगा’ के तहत अब तक 48 उड़ानें भारत पहुंचीं हैं, जिनमें से 18 उड़ानें पिछले 24 घंटों में पहुंचीं हैं. इन 18 उड़ानों से लौटने वाले भारतीयों की कुल संख्या लगभग 4000 है. भारत यूक्रेन के पश्चिमी पड़ोसियों जैसे रोमानिया, हंगरी, स्लोवाकिया और पोलैंड से विशेष उड़ानों के जरिए अपने नागरिकों को निकाल रहा है. रूस के हमले के कारण यूक्रेन का हवाई क्षेत्र 24 फरवरी से ही बंद है.

यूक्रेन में घायल छात्र का खर्चा उठाएगी भारत सरकार
विदेश मंत्रालय ने शुक्रवार को कहा कि सरकार ने यूक्रेन की राजधानी कीव में गोली लगने से घायल हुए भारतीय छात्र हरजोत सिंह के इलाज का खर्च उठाने का फैसला किया है. सिंह का कीव के एक अस्पताल में इलाज चल रहा है. हरजोत 27 फरवरी को दो लोगों के साथ कीव से निकलने की कोशिश में यूक्रेन के पश्चिमी शहर लीव जाने के लिए कैब में सवार हुआ था.

सिंह को चार गोलियां लगी थीं जिसमें एक गोली सीने में लगी. वह दिल्ली के रहने वाला है. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा, ‘हमें मामले की जानकारी है. हमारा दूतावास उनके परिवार के संपर्क में है. मुझे लगता है कि वह अभी कीव के एक अस्पताल में है. हम उनकी चिकित्सा स्थिति का पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं.’

Share:

Russia-Ukraine War: यूक्रेन ने जैपोरिज्या न्यूक्लियर प्लांट रूस से छीनाः रिपोर्ट्स

Sat Mar 5 , 2022
कीव/मॉस्को। रूस (Russia) की ओर से यूक्रेन (Ukraine) पर शुरू किए गए हमलों को अब 10 दिन हो चुके हैं। इसके बावजूद यूक्रेन के कई शहर अब भी रूसी सेना के नियंत्रण (Russian army control) से बाहर हैं। अब अमेरिका और नाटो के अधिकारियों ने आशंका जताई है कि यूक्रेन पर अपना कब्जा जमाने के […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved