img-fluid

देश में बीते 24 घंटे में मिले कोरोना के 5,921 नए मामले, 11 हजार से ज्यादा हुए ठीक

March 05, 2022


नई दिल्ली: देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 5,921 नए मामले आए 11,651 रिकवरी और 289 लोगों की कोरोना (Corona Virus) से मौत हुई. कल 6 हजार 396 मामले और 201 मौतें दर्ज की गई थीं. यानी कल की तुलना में आज मामले घटे हैं. कोरोना के कुल मामले 4,29,57,477 हो गए हैं. 11 हजार 661 मरीज स्वस्थ हुए. फिलहाल, देश में 63 हजार 878 मरीजों का इलाज जारी है. नए आंकड़ों को मिलाकर देश में संक्रमितों (Active Case in India) की संख्या 4 करोड़ 29 लाख 57 हजार 477 पर पहुंच गई है. वहीं, अब तक 5 लाख 14 हजार 878 मरीज जान गंवा चुके हैं. कल कोरोना वायरस के 6 हजार 396 नए केस सामने आए थे और 201 लोगों की मौत (Covid Deaths) हो गई थी.

वैक्सीनेशन की अगर बात की जाए तो देश में कुल 1,78,55,66,940 लोगों को वैक्सीन लगी है.कल 24 लाख 62 हजार 5622 डोज़ दी गईं, जिसके बाद अबतक वैक्सीन की 178 करोड़ 55 लाख 66 हजार 940 डोज़ दी जा चुकी हैं. केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, स्वास्थ्यकर्मियों, कोरोना योद्धाओं और 60 साल से ज्यादा आयु वाले अन्य बीमारियों से ग्रस्त लोगों को 2 करोड़ से ज्यादा (2,05,07,232) एहतियाती टीके लगाए गए हैं. देश में कोविड रोधी टीकाकरण अभियान 16 जनवरी, 2021 से शुरू हुआ और पहले चरण में स्वास्थ्य कर्मियों को टीका लगाया गया. वहीं, कोरोना योद्धाओं के लिए टीकाकरण अभियान दो फरवरी से शुरू हुआ था.


19 दिसंबर को मामले एक करोड़ के पार
वहीं आईसीएमआर के महानिदेशक डॉ. बलराम भार्गव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया था कि मृत्यु दर की रोकथाम में वैक्सीनेशन की प्रभावशीलता को मापा गया है. वैक्सीन की पहली डोज 98.9 फीसदी प्रभावशीलता के लिए जिम्मेदार है और यदि दोनों डोज दी जाती है तो यह 99.3 फीसदी प्रभावी होता है.नीति आयोग के सदस्य-स्वास्थ्य डॉ. वीके पॉल ने बताया कि यह स्पष्ट है कि टीकों और व्यापक वैक्सीनेशन ने सैकड़ों लोगों की रक्षा करने में बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. वैक्सीन ने देश को कोविड मामलों की संख्या में वृद्धि से बचाया है.

स्वास्थ्य मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारियों ने कहा कि देश में 15-18 वर्ष आयु वर्ग के 74 प्रतिशत किशोरों को कोविड-19 रोधी टीके की पहली खुराक दी जा चुकी है जबकि 39 प्रतिशत को दोनों खुराक दी गई है. उन्होंने कहा कि टीके के विकास, तेजी से इस पर कार्य, स्वीकृति, व्यापक कवरेज के कारण कोविड-19 से होने वाली मौतों की संख्या काफी कम देखी गई.देश में 19 दिसंबर 2020 को ये मामले एक करोड़ के पार हो गए थे. पिछले साल चार मई को संक्रमितों की संख्या दो करोड़ के पार और 23 जून 2021 को तीन करोड़ के पार पहुंच गई थी. इस साल 26 जनवरी को मामले चार करोड़ के पार पहुंच गए थे.

Share:

भारतीय छात्रों की पढ़ाई को लेकर यूक्रेन की यूनिवर्सिटी से सीधी डील कर रही महाराष्ट्र सरकार

Sat Mar 5 , 2022
नई दिल्ली। युद्धरत यूक्रेन (War torn Ukraine) में चारों ओर से बमों के गोले बरस रहे हैं. मौत कब किस ओर से आ जाए, कोई नहीं जानता. इस कठिन परिस्थिति में सैकड़ों भारतीय अब भी मुश्किल हालात में फंसे हुए हैं. इन्हें निकालने के लिए ऑपरेशन गंगा (Operation Ganga) के तहत भारत सरकार ने पूरी […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved