मॉस्को । सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी (Samsung Electronics Company) ने यूक्रेन (Ukraine) में सैन्य अभियान (Military Operations) को लेकर रूस (Russia) को स्मार्टफोन और चिप्स (Smartphones-Chips) सहित अपने सभी उत्पादों का निर्यात (Export All products) निलंबित करने का फैसला किया है। यह जानकारी समाचार एजेंसी ब्लूमबर्ग ने दी।
ब्लूमबर्ग ने सैमसंग के हवाले से कहा, “हम युद्ध प्रभावित लोगों के साथ हैं और हमारी प्राथमिकता अपने सभी कर्मचारियों और उनके परिवारों की सुरक्षा सुनिश्चित करना है।”
इस दौरान कंपनी ने युद्ध प्रभावित लोगों की मदद के लिए 60 लाख डॉलर की सहायता करने का ऐलान किया। इसमें 10 लाख डॉलर के इलेक्ट्रॉनिक उत्पाद शामिल हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved