ग्वालियर। नगर निगम की महिला कर्मचारी (female employees of municipal corporation) के साथ राशन की पर्ची (ration slip) की जानकारी लेने आए युवक ने अभद्रता कर कम्पयूटर में तोडफ़ोड़ (computer sabotage) कर दी। कार्यालय में अभद्रता करने की शिकायत लेकर कर्मचारी थाने पहुंचे और पुलिस से शिकायत की। पुलिस ने मामले की जांच प्रारंभ कर दी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मुरार खुला संतर नगर निगम के क्षेत्रीय कार्यालय क्रमांक नौ में कम्पयूटर अपॅपरेटर के पद पर तरुणा पत्नी किशन बाथम कार्यरत है। हर रोज की तरह शुक्रवार साढ़े ग्यारह बजे के करीब तरुणा अपने कार्यालय में काम कर रही थी। तभी निखिल जैन आया और अपनी राशन की पर्ची की जानकारी मांगने लगा। राशन की पर्ची भोपाल से अपलोड होने के बाद सूची में नाम आने की बात तरुणा ने निखिल से कही तो वह आग बबूला हो गया। निखिल ने महिला के साथ अभद्रता करते हुए कम्पयूटर में तोडफ़ोड़ कर दी। कार्यालय में हंगामा और तोडफ़ोड़ करने के बाद युवक मौके से निकल गया। तरुणा के साथी कर्मचारी मुरार थाने पहुंच गए और पुलिस से शिकायत की। मुरार थाना प्रभारी शैलेन्द्र भार्गव ने बताया कि महिला कर्मी द्वारा की गई अभद्रता व कार्यालय में तोडफ़ोड़ की शिकायत पर युवक के खिलाफ धारा 353, 427, 294 के तहत प्राथमिकी दर्ज कर युवक की तलाश शुरु कर दी है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved