• img-fluid

    एयर इंडिया ने बदला दुबई उड़ान का शेड्यूल

  • March 04, 2022

    • – 28 मार्च से हर सोमवार इंदौर से दुबई और हर शनिवार दुबई से इंदौर फ्लाइट चलेगी
    • – लंबे समय से बंद 23 मार्च के बाद की बुकिंग खोली, अब हर सोमवार इंदौर से फ्लाइट दुबई जाएगी और हर शनिवार दुबई से इंदौर वापस आएगी
    • – अभी हर बुधवार चलती है फ्लाइट

    इंदौर। इंदौर से दुबई (Indore to Dubai) जाने वाले यात्रियों के लिए अच्छी खबर है। एयर इंडिया (Air India) ने करीब दो माह से बंद इंदौर-दुबई-इंदौर फ्लाइट की 23 मार्च के बाद की बुकिंग को आज खोल दिया है। कंपनी ने इस फ्लाइट के शेड्यूल (flight schedules) में बदलाव करते हुए बुकिंग शुरू की है। अब तक जहां यह फ्लाइट हर बुधवार को इंदौर से दुबई जाकर वापस रात को इंदौर आती थी, वहीं अब ये फ्लाइट हर सोमवार को इंदौर से दुबई जाएगी और हर शनिवार को दुबई से इंदौर आएगी। कंपनी द्वारा दुबई उड़ान की बुकिंग शुरू (Dubai flight booking starts) किए जाने से यात्रियों के साथ ही ट्रैवल एजेंट भी काफी खुश हैं और नए शेड्यूल को पर्यटकों के लिए बहुत ही अच्छा बता रहे हैं।


    उल्लेखनीय है कि एयर इंडिया ने लॉक डाउन (lock down) के दौरान बंद हुई दुबई उड़ान को 1 सितंबर से साप्ताहिक फ्लाइट (weekly flight) के रूप में शुरू किया था। यह फ्लाइट हर बुधवार दोपहर 12.35 बजे इंदौर से दुबई के लिए रवाना होती है और रात 8.30 बजे दुबई से वापस इंदौर (back to indore) आती है। इस फ्लाइट को शुरुआत से ही यात्रियों का जबरदस्त रिस्पांस (great response) मिल रहा है। लेकिन कंपनी ने 23 मार्च के बाद की उड़ानों की बुकिंग करीब दो माह पहले ही बंद कर दी थी। इसके कारण दुबई जाने और आने वाले यात्री काफी परेशान थे। कंपनी अधिकारियों ने बताया था कि कंपनी 27 मार्च से लागू होने वाले समर शेड्यूल में फ्लाइट के समय में कुछ बदलाव करने जा रही है, जिसके कारण फ्लाइट की बुकिंग बंद की गई है। आज ही कंपनी ने नए शेड्यूल के साथ इस फ्लाइट के बुकिंग को शुरू किया है। जिसके तहत यह फ्लाइट 28 मार्च से हर सोमवार को इंदौर से दुबई जाएगी और हर शनिवार को दुबई से इंदौर आएगी।

    यह होगा शेड्यूल –
    कंपनी द्वारा अपनी वेबसाइट पर शुरू की गई बुकिंग के मुताबिक यह फ्लाइट 28 मार्च से हर सोमवार शाम 4.05 बजे इंदौर से रवाना होकर 3.20 मिनिट में दुबई पहुंचेगी। वहीं दुबई से यह फ्लाइट हर शनिवार भारतीय समयानुसार शाम 4.15 बजे रवाना होकर शाम 7.35 बजे इंदौर पहुंचेगी।

    Share:

    32 हजार की रिश्वत लेते स्वच्छता प्रभारी को रंगे हाथों पकड़ा

    Fri Mar 4 , 2022
    आगरमालवा। मध्यप्रदेश के आगरमालवा जिले की सोयतकलां नगर पंचायत (Soytaklan Nagar Panchayat) के एक कर्मचारी को शुक्रवार को 32 हजार रूपये की रिश्वत लेते हुए उज्जैन लोकायुक्त (Ujjain Lokayukta) ने रंगे हाथों पकड़ा है। शुक्रवार को मामले की जानकारी देते हुए लोकायुक्त उज्जैन (Ujjain Lokayukta) के निरीक्षक राजेन्द्र वर्मा ने बताया कि सोयतकलां नगर पंचायत […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved