• img-fluid

    इस नेटवर्किंग कंपनी ने किया हमेशा के लिए Work From Home का ऐलान

  • March 04, 2022

    नई दिल्ली। ट्विटर चीफ पराग अग्रवाल (Parag Agrawal) ने शुक्रवार को कई ट्वीट्स करते हुए घोषणा की कि सोशल नेटवर्किंग कंपनी (Social Networking Company) इस महीने अपने वैश्विक कार्यालयों को फिर से खोलने जा रही है। लोग यदि ऑफिस जाकर काम करना चाहें तो कर सकते हैं, मगर यदि वे घर से ही या फिर कहीं और से भी काम कर सकते हैं। यह पूरी तरह कर्मचारियों की इच्छा पर निर्भर रहेगा। पराग अग्रवाल ने कर्मचारियों को ऑफिस लौटने की वकालत करते हुए कहा कि ऑफिस में काम करने का वाइब्रेंट कल्चर मिलेगा और तुरंत प्रभाव से बिजनेस ट्रैवल (business travel) भी खोल दिया जाएगा।


    पराग अग्रवाल ने कहा कि 15 मार्च से सभी ग्लोबल ट्विटर ऑफिस खुल जाएंगे। ट्विटर के CEO पराग अग्रवाल ने एक ट्वीट में लिखा, कहां से काम करना है, बिजनेस के लिए सुरक्षित ट्रैवल करना चाहते हैं या नहीं या फिर कौन-सा इवेंट अटेंड करना है, इसका निर्णय पूरी तरह आपको करना है। उन्होंने कर्मचारियों से कहा कि वे जहां भी सबसे अधिक प्रोडक्टिव और क्रिएटिव महसूस करते हैं, वहीं से काम करें. उन्होंने कहा कि इसमें “हमेशा के लिए पूरी तरह वर्क फ्रॉम होम (WFH) का विकल्प भी शामिल हैं।

    पराग ने जोर देकर कहा कि जो लोग रिमोटली (ऑफिस से दूर रहकर) काम करना जारी रखना चाहते हैं, उन्हें “Learn and Adapt” करने की आवश्यकता होगी, क्योंकि “अलग-अलग जगह से काम करना ज्यादा मुश्किल होगा। कोरोना महामारी के बाद कार्यालयों में वापसी की संभावना बहुत कम थी। लेकिन अब स्थिति सामान्य होने के साथ, Google भी कर्मचारियों के लिए अप्रैल की शुरुआत में अपने सिलिकॉन वैली कार्यालय खोलने की तैयारी कर रहा है। गूगल को उम्मीद है कि उनके कर्मचारी सप्ताह में केवल 2 दिन ही घर से काम (Work From Home) करेंगे और बाकी दिन ऑफिस से।

    Share:

    अगले 11 दिन में 12 रुपए तक महंगा होगा पेट्रोल-डीजल!

    Fri Mar 4 , 2022
    नई दिल्ली । अब अगले 11 दिन में (In the next 11 Days) पेट्रोल और डीजल (Petrol and Diesel) 12 रुपए तक महंगा हो सकता है (Will be Costlier by Rs. 12) । आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज (ICICI Securities) ने एक रिपोर्ट (Report) में ये बात कही है। उत्तर प्रदेश समेत पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव होने […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved