img-fluid

145 हेक्टेयर जमीन पर 3 नए इंडस्ट्री पार्क बनेंगे

March 04, 2022

  • औद्योगिक विकास केंद्र इंदौर के विस्तार ने पकड़ी रफ्तार

इंदौर। औद्योगिक विकास केंद्र इंदौर (Industrial Development Center Indore) की औद्योगिक क्षेत्र सीमाओं का दिनोदिन नया विस्तार होता जा रहा है। औद्योगिक विकास केंद्र ने इंदौर, पीथमपुर, धार, खंडवा, बुरहानपुर, झाबुआ, खरगोन, रतलाम के बाद अब आगर-मालवा, मक्सी, शाजापुर में नए औद्योगिक पार्क बनाने की कवायद शुरू कर दी है। अधिकारियों के अनुसार अब एमपीआईडीसी इंदौर के अधीन तीन नए औद्योगिक पार्क (new industrial park) बनने जा रहे हैं।

इंदौर के उद्योग जगत के लिए एक खुशखबर यह है कि 145 हेक्टेयर क्षेत्रफल (hectare area) में तीन नए औद्योगिक क्षेत्र आकार लेंगे। मप्र इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन (एमपीआईडीसी) इंदौर द्वारा इसकी तैयारी प्रारंभ की जा चुकी है। एमपीआईडीसी के अनुसार (According to MPIDC) यह नए औद्योगिक क्षेत्र आगर-मालवा, शाजापुर और मक्सी में तैयार किए जाएंगे।

एमपीआईडीसी के अनुसार आगर-मालवा में 48 हेक्टेयर, मक्सी में 56 हेक्टेयर और शाजापुर में 41 हेक्टेयर क्षेत्रफल में नए औद्योगिक क्षेत्र विकसित (developed industrial area) किए जाने की योजना पर काम किया जा रहा है। इन स्थानों पर बनने वाले नए औद्योगिक क्षेत्र की डीपीआर (डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट) बनाने के लिए टेंडर मंगवाए गए हैं। जिस एजेंसी को टेंडर मिलेगा उसे टेंडर मिलने की दिनांक से दो माह के अंदर तीनों औद्योगिक क्षेत्र की डीपीआर (DPR of Industrial Area) तैयार कर एमपीआईडीसी को सौंपना होगी।


24 मीटर चौड़ी सडक़ और 33 केवी का विद्युत सबस्टेशन
औद्योगिक विकास केंद्र इंदौर ने आगर-मालवा, शाजापुर और मक्सी में नए औद्योगिक क्षेत्रों के निर्माण की कवायद शुरू कर दी है। एमपीआईडीसी द्वारा इस संबंध में डीपीआर (डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट) तैयार करवाई जा रही है। एमपीआईडीसी के अधिकारियों का कहना है कि आगर-मालवा में 48 हेक्टेयर, मक्सी में 56 हेक्टेयर और शाजापुर में 41 हेक्टेयर क्षेत्रफल में नए औद्योगिक क्षेत्र विकसित किए जाने की योजना पर काम किया जा रहा है। प्रारंभिक योजना के अनुसार इन तीनों नए औद्योगिक क्षेत्र में 24 मीटर चौड़ी सडक़ बनाई जाएगी। इसके साथ ही तीनों औद्योगिक क्षेत्रों में निवेश करने वाली कंपनियों को निर्बाध विद्युत की आपूर्ति हो सके, इसके लिए 33 केवी के विद्युत सबस्टेशनों का निर्माण भी किया जाएगा।

  • इन शहरों में में बनेंगे 3 नए इंडस्ट्री पार्क
  • शहर औद्योगिक क्षेत्र
  • आगर-मालवा 48 हेक्टेयर
  • शाजापुर 41 हेक्टेयर
  • मक्सी 56 हेक्टेयर

पीथमपुर-7 के साथ अब 8 पर भी काम शुरू
लगभग 1200 एकड़ में बन रहे पीथमपुर-7 के साथ-साथ औद्योगिक विकास केंद्र इंदौर द्वारा पीथमपुर-8 की तैयारियां भी प्रारंभ कर दी गई हैं। इसका निर्माण पीथमपुर-7 के पास ही किया जा रहा है। इस औद्योगिक क्षेत्र के लिए जिन किसानों की तरफ से सहमति पत्र प्राप्त हो गए हैं, उनकी जमीन को अधिगृहीत करने की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है। इन जमीनों को भी लैंड पूलिंग के माध्यम से लिया जा रहा है। अधिकारियों के अनुसार पीथमपुर-8 के लिए कुल कितनी जमीन अधिगृहीत की जाना है इसका अभी कोई लक्ष्य तय नहीं है। जितने किसानों की सहमति आती जाएगी उनकी जमीन को अधिगृहीत करते जाएंगे।

Share:

उंगली उठाओगे तो सर शर्म से झुक जाएगा... किसने कितनी गाय पाली कोई बता नहीं पाएगा...

Fri Mar 4 , 2022
गाय हमारी माता है, लेकिन केवल दूध पीना आता है… जब तक दूध दे उसे खिलाया-पिलाया, पाला-पोसा जाता है… जितना दूध घटे उतना चारा घटाया जाता है… और न दे पाए तो मरने के लिए छोड़ दिया जाता है… ऐसी गायों को पालने के लिए कोई आगे आए.. अपना प्रेम जताए… संस्कृति का अलख जगाए […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved