• img-fluid

    रूस के हमले में मारे गए यूक्रेन के 2 फुटबॉल खिलाड़ी, 400 विदेशी खिलाड़ी कहां है, इसकी नहीं है जानकारी

  • March 04, 2022

    लंदन/नियोन। प्रोफेशनल फुटबॉल खिलाड़ियों (professional football players) की संस्था फिफप्रो (fifpro) के महासचिव योनास बेयर होफमैन (Jonas Baer Hoffman) ने गुरुवार को खुलासा किया कि यूक्रेन (Ukraine) पर रूस के सैन्य हमले (Russian military attack) में देश के दो फुटबॉल खिलाड़ी (two football players) मारे गए. कथित तौर पर 21 साल के विताली सेपिलो और 25 साल के दमित्रो मार्टिनेको ने युद्ध में अपनी जान गंवाई और वे युद्ध में जाने गंवाने वाले पहले फुटबॉल खिलाड़ी (Ukraine) हैं। फिफप्रो ने बयान में कहा, ‘हमारी संवेदनाएं इस युद्ध में कथित तौर पर जान गंवाने वाले पहले फुटबॉलरों यूक्रेन के युवा फुटबॉल खिलाड़ियों विताली सेपिलो और दमित्रो मार्टिनेको के परिवार, मित्रों और टीम के साथियों के साथ हैं।’


    बेयर होफमैन ने कहा कि खिलाड़ियों के समूह यूक्रेन से पड़ोसी देशों पोलैंड और रोमानिया में जाने में सफल रहे, लेकिन उन्हें पूर्वी यूरोप के इस देश में पंजीकृत 400 विदेशी फुटबॉल खिलाड़ी कहां है, इसकी जानकारी नहीं है। इस बीच यूरोपीय फुटबॉल की संचालन संस्था यूएफा ने गुरुवार को बेलारूस की सभी टीम पर इंटरनेशनल फुटबॉल मैच की मेजबानी करने से रोक लगा दी, जबकि यूक्रेन पर रूस के सैन्य हमले से जुड़ने के लिए देश को यूरोपीय प्रतियोगिताओं से बाहर भी किया जा सकता है।

    बेलारूस पर इंटरनेशनल इवेंट में बैन का खतरा मंडरा रहा है। फुटबॉल की वैश्विक संचालन संस्था फीफा (FIfa) और यूएफा (UEFA) सोमवार को रूस (Russia) को इंटरनेशनल इवेंट्स से प्रतिबंधित कर चुके हैं। बेलारूस को 7 अप्रैल को घरेलू सरजमीं पर खेलना था। आइसलैंड को 2023 महिला वर्ल्ड कप के क्वालिफाइंग ग्रुप चरण मुकाबले के लिए बेलारूस के बोरिसोव जाना था।

    बेलारूस वर्ल्ड कप से हो चुका है बाहर
    यूएफा ने कहा, ‘यूएफा की कार्यकारी समिति जरूरत पड़ने पर नियमित तौर पर असाधारण बैठक बुलाएगी और विधिक तथा तथ्यात्मक स्थिति का मूल्यांकन करेगी. बेलारूस पहले ही पुरुष वर्ल्ड कप के लिए क्वालफाई करने की दौड़ से बाहर हो चुका है और वह 24 मार्च को यूरोपीय प्लेऑफ में हिस्सा नहीं ले सकेगा।

    Share:

    MP : अतिक्रमण कर लगाई गई अंबेडकर की प्रतिमा हटाने पर बवाल, SDM को जलाकर मारने की कोशिश

    Fri Mar 4 , 2022
    भिंड । मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के भिंड (Bhind) में सरकारी जमीन पर अतिक्रमण कर लगाई गई बाबा साहब अंबेडकर की प्रतिमा (Babasaheb Ambedkar statue) को हटाने पर बवाल हो गया. इस दौरान वर्ग विशेष के लोगों ने सरकारी अमले पर हमला बोल दिया. एसडीएम (SDM) ने आरोप लगाया है कि उन्हें जलाकर मारने की […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved